बगीचे में लगायी आग
अस्थावां : मुरगियाचक पंचायत के खेतलपुरा निवासी रमेंद्र प्रसाद सिंह के गांव से सटे उनके बगीचे में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सुबह जले हुए बगीचे देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना उन्हें दी, जिसे सुन कर वे बेहोश हो गये और उनके पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल […]
अस्थावां : मुरगियाचक पंचायत के खेतलपुरा निवासी रमेंद्र प्रसाद सिंह के गांव से सटे उनके बगीचे में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सुबह जले हुए बगीचे देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना उन्हें दी, जिसे सुन कर वे बेहोश हो गये और उनके पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
बगीचे को उन्होंने 2012 में उद्यान विभाग की सहायता से डेढ़ बीघा के एक प्लांट में लगाये थे, जिसमें 160 पेड़ लगाये थे. पौधों के लिए उन्हें दो बार 1600 सौ रुपये और 3200 सौ रुपये देखभाल के लिए मिले थे. सूचना मिलने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.