Loading election data...

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मृत्यु पर 54 आश्रितों को दी गयी सहायता राशि

बिहारशरीफ (नालंदा): समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में भूमि विवाद, गली-नाले की समस्या, आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता सहित विद्यालयों में पढ़ाई तथा मध्याह्न् भोजन योजना से जुड़े लगभग 125 मामलों का जिलाधिकारी पलका साहनी द्वारा त्वरित निष्पादन किया गया. जनता दरबार में चंडी प्रखंड के हसनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 11:26 PM

बिहारशरीफ (नालंदा): समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार में भूमि विवाद, गली-नाले की समस्या, आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता सहित विद्यालयों में पढ़ाई तथा मध्याह्न् भोजन योजना से जुड़े लगभग 125 मामलों का जिलाधिकारी पलका साहनी द्वारा त्वरित निष्पादन किया गया.

जनता दरबार में चंडी प्रखंड के हसनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 143 तथा 144 द्वारा घटिया टीएचआर की भी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी. ग्रामीण संजु देवी, कंचन देवी, धामो देवी आदि द्वारा सड़ा हुआ चावल तथा चने का दाल भी जिलाधिकारी को दिखा कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी.

55 लाभुकों को दिये गये सहायता राशि के चेक : श्रम संसाधन विभाग के बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार योजना 2011 के अंतर्गत 14 मृतकों के आश्रितों के बीच 08 लाख रुपये की राशि का चेक वितरित किया गया. यह राशि मृतकों के कुल 68 आश्रितों को वितरित किया गया है. इसी दौरान श्रम संसाधन विभाग द्वारा राजस्थान के भरतपुर से विमुक्त कराये गये कुल पांच बाल श्रमिकों को दस-दस हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. इस मौके पर श्रम संसाधन विभाग के श्रम अधीक्षक विजय कुमार तथा अशोक कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version