19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शासन की योजनाओं से परिचित हुए लोग

बरबीघा (शेखपुरा): प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 18 सितंबर से जारी भारत निर्माण जन जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया. पत्र सूचना कार्यालय पटना, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के अंतिम दिन लोगों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी […]

बरबीघा (शेखपुरा): प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 18 सितंबर से जारी भारत निर्माण जन जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया. पत्र सूचना कार्यालय पटना, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के अंतिम दिन लोगों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.

सूचना प्रसारण मंत्रलय की विभिन्न मीडिया इकाइयों, बैंक, डाक विभाग, एसएनएल मनरेगा और बिहार सरकार के विभिन्न स्टॉलों में जाकर लोगों ने कई प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. पीआइबी पटना के निदेशक विजय कुमार, डीएफपी पटना के निदेशक एस के मालवीय, डीएवीपी के प्रदर्शनी सहायक पवन कुमार सिन्हा, पीआइबी लखनऊ के सूचना सहायक मनीष कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

मनरेगा, सूचना का अधिकार, सर्व शिक्षा अभियान, पेयजल स्वच्छता योजना, भारत निर्माण के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए दी जा रही पुस्तिकाओं और पर्चियों को प्राप्त करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने सामाजिक समरसता, स्वच्छता, आयोडिन एवं स्वास्थ्य रक्षा, साफ-सफाई, भारत सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर संगीतमय नाटक और गीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन और ज्ञानवर्धन किया. विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय डीएवीपी की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने जानकारियां प्राप्त की. जिले के लीड बैंक केनरा बैंक के स्टॉल पर लोगों ने स्वरोजगार के लिए बैंक द्वारा दिये जा रहे विभिन्न प्रकार के ऋण, क्रेडिट लिंकेज और प्रशिक्षण के बारे में जानकारियां प्राप्त की. डाक विभाग के स्टॉल में लोगों ने डाक जीवन बीमा विभिन्न प्रकार की सावधि जमा योजनाओं और ब्याज दरों से अवगत हुए.

इसी प्रकार बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी और प्रबंधन अभिकरण, आत्मा ने भी संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी. जबकि बीएसएनएल ने भी ग्रामीण टेलीफोन सुविधाओं और मोबाइल कनेक्टिविटी से लोगों को अवगत कराया. त्रि-दिवसीय जन जागरूकता अभियान के समापन दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद डॉ. भोला सिंह ने अभियान की प्रशंसा करते हुए क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें