शौचालय विहीन घरों के सर्वेक्षण में जुटा नगर निगम
हरेक लाभुक को मिलेगा 5333 रुपये अनुदान शहर में 1000 घरों को मिलेगी शौचालय सुविधा बिहारशरीफ (नालंदा) : पंचायतों की तरह अब शहरी क्षेत्र में भी शौचालय बनाया जायेगा. प्रति शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को सरकार की ओर से 5333 रुपये अनुदान भी दिये जायेंगे. यह सौगात नगर निगम कार्यालय द्वारा शौचालय विहीन घरों […]
हरेक लाभुक को मिलेगा 5333 रुपये अनुदान
शहर में 1000 घरों को मिलेगी शौचालय सुविधा
बिहारशरीफ (नालंदा) : पंचायतों की तरह अब शहरी क्षेत्र में भी शौचालय बनाया जायेगा. प्रति शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को सरकार की ओर से 5333 रुपये अनुदान भी दिये जायेंगे. यह सौगात नगर निगम कार्यालय द्वारा शौचालय विहीन घरों को उपलब्ध कराये जायेंगे. यह सभी कार्य स्वच्छता मिशन के तहत कराये जायेंगे. फिलहाल नगर निगम शहर में शौचालय विहीन घरों का सर्वे करा रहा है.
सर्वे कार्य की जिम्मेवारी वार्ड जमादारों को दी गयीहै. खुले में शौच कर रहे लोगों को इस अनुदान की राशि का फायदा मिले, इसके लिए नगर निगम प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य एवं सही लाभुकों के चयन में जुटा है.
शौचालय निर्माण पर 5333 रूपये अनुदान : पंचायतों के तर्ज पर शहर के वार्डो में शौचालय विहीन घरों को शौचालय का लाभ दिया जायेगा. ऐसे घरों को प्रति शौचालय निर्माण पर 5333 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. यह अनुदान राशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. इस हिसाब से केंद्र एक शौचालय के निर्माण पर 4000 रुपये, जबकि राज्य सरकार 1333 रुपये अनुदान लाभुक को देगी.
वार्ड जमादारों को मिला सर्वे का कार्य : किस- किस वार्ड में कौन – कौन घर शौचालय विहीन है.
शौचालय निर्माण की अनुदान राशि का सही हकदार कौन है और किसे यह राशि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करानी चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर सर्वे कार्य की जिम्मेवारी वार्ड जमादारों को सौंपी गयी है और दो- तीन दिनों के अंदर इस संबंध में रिपोर्ट नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराने का टास्क दिया गया है.
सभी को मिलेगा अनुदान राशि : शहरी क्षेत्र में वैसे लोग जो बीपीएल या फिर एपीएल परिवार से आते हो और जिनके घरों में एक शौचालय तक नहीं है, वैसे सभी लोगों को शौचालय निर्माण पर 5333 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा, यानी यह अनुदान राशि एपीएल व बीपीएल के लिए एक समान है. इसमें कोई भेदभाव नहीं रखा गया है.
एकाउंटपेयी होगा चेक : शौचालय निर्माण के लिए मिल रहे अनुदान के 533 रुपये लाभुक के खाते में सीधे भेजे जायेंगे, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं हो. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि लाभुक के खाते में सीधे अनुदान भेज दिये जाने से यह पूरी तरह पारदर्शी होगा.
दो किस्तों में मिलेगी अनुदान राशि
शौचालय निर्माण पर अनुदान की राशि दो किस्तों में लाभुकों को उपलब्ध करायी जायेगी. पहली किस्त में 3000 रुपये, जबकि दूसरे किस्त के रूप में शेष राशि यानी 2333 रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. शौचालय निर्माण पर खर्च हो रही शेष राशि लाभुक को खुद लगाना होगा. लेकिन यह अनुदान लाभुक को तब दिया जायेगा, जब वह शौचालय बनायेंगे.
बनेंगे 1000 शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में फिलहाल 1000 शौचालय का निर्माण होगा. इसके लिए शौचालय विहीन घरों का सर्वे कराया जा रहा है. प्रति शौचालय निर्माण पर लाभुकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए वार्ड जमादारों को कई गाइड लाइन दिये गये हैं.
डॉ त्याग राजन एसएम
नगर आयुक्त,नगर निगम, बिहारशरीफ