किसानों के मुरझाये चेहरों पर लौटी रौनक

गरमी से मिली निजात बिहारशरीफ : कई दिनों से भीषण गरमी से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार को आयी तेज आंधी व झमाझम बारिश से काफी राहत मिली है. बादलों की गड़गड़ाहट के बीच मॉनसून पूर्व की इस बारिश का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. वहीं, सुखाड़ की आशंका से ग्रसित किसान भी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:09 AM
गरमी से मिली निजात
बिहारशरीफ : कई दिनों से भीषण गरमी से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार को आयी तेज आंधी व झमाझम बारिश से काफी राहत मिली है. बादलों की गड़गड़ाहट के बीच मॉनसून पूर्व की इस बारिश का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया.
वहीं, सुखाड़ की आशंका से ग्रसित किसान भी इस बारिश से काफी खुश हैं. खेत में नमी होने से किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी में मदद मिलेगी. हालांकि सभी 20 प्रखंडों में शुक्रवार को बारिश नहीं हुई.
पहली बारिश अमृत समान : मॉनसून पूर्व की यह बारिश किसानों के साथ-साथ आम लोगों के लिए अमृत के समान है. किसानों को खेत की तैयारी करने, ढैंचा की बोआई करने व नयी सब्जियों के लगाने में मदद मिलेगी. बारिश से आम के फल को पकने में सहूलियत होगी और उसकी मिठास बढ़ जायेगी.
धान के बिचड़े की बोआई में मदद : मॉनसून पूर्व की इस बारिश से लंबी अवधि के बिचड़े खेतों में गिराने को इच्छुक किसानों को मदद मिलेगी. खेत में खत्म हो चुकी नमी के वापस आ जाने से धान की नर्सरी तैयार करने में मदद मिलेगी. बारिश हो जाने से किसानों को ढैंचा लगाने में मदद मिलेगी.
बिजली के तार पर गिरा पेड़ : बारिश के साथ आयी तेज आंधी से कई पेड़ सड़क पर गिर गये. स्थानीय सोहसराय मोहल्ले में बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है.
धमौली पावर स्टेशन का छप्पर उड़ा :राजस्व जीएम के साथ इंजीनियरों की बैठक में जानकारी दी गयी कि शुक्रवार की अपराह्न् आयी तेज आंधी व बारिश से धमौली पावर सब स्टेशन की छत का करकट उड़ गया. इसके कारण वहां काम करने वाले कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक
मॉनसून पूर्व की यह बारिश सभी लोगों के लिए फायदेमंद है. सुखाड़ की आशंका से त्रस्त किसानों को इससे राहत मिली है. लंबी अवधि के धान का बिचड़ा लगाने के इच्छुक किसानों को इससे फायदा होगा.
एनके सिंह, कृषि वैज्ञानिक, केवीके हरनौत

Next Article

Exit mobile version