15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे पांच पावर सब स्टेशन,खुशी

बिहारशरीफ : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना एवं शहरी क्षेत्रों में आइपीडीएस (इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम)चलायी जा रही है. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से जिले में विद्युत व्यवस्था की बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति […]

बिहारशरीफ : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना एवं शहरी क्षेत्रों में आइपीडीएस (इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम)चलायी जा रही है.
इन दोनों योजनाओं के माध्यम से जिले में विद्युत व्यवस्था की बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
जिलास्तरीय विद्युत कमेटी की पिछले दिनों हुई बैठक में इन योजनाओं के लिए तैयार डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इन योजनाओं के स्वीकृत डीपीआर को ऊर्जा मंत्रलय को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. जिलास्तरीय विद्युत कमेटी द्वारा स्वीकृत योजनाओं में जिले में पांच पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत चार एवं आइपीडीएस योजना के तहत एक पावर सब स्टेशन बनाया जाना है.
इसके तहत बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा, इस्लामपुर प्रखंड के पंचलोवा, एकंगरसराय प्रखंड के जमुआवां, सरमेरा प्रखंड के गोपालबाद एवं अस्थावां प्रखंड के चंद्रपुरा में नये पावर सब स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव हैं.
अलग होंगे कृषि फीडर:
कृषि कार्य के लिए अलग से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के तहत अलग फीडर बनाने का प्रस्ताव भी लिया गया है. इसके तहत जिले में दो दर्जन से अधिक एग्रीकल्चर फीडर बनाये जायेंगे. एग्रीकल्चर फीडर के अलग हो जाने से किसानों की खेतों व फसल की पटवन करने में सहूलियत होगी.
यहां बनेंगे एग्रीकल्चर फीडर:
गिलानी,बेन,सैदपुर,रामचंद्रपुर,सरबदही,बिंद,चंडी,जमुआवां,एकंगरसराय,तेल्हाड़ा रैतर,घोसरावां ,हरनौत,चेरन , चंद्रपुरा, चिकसौरा, पंचलोवा , खुदागंज,करायपरशुराय,बादी,कतरीसराय,नगरनौसा,नूरसराय,परबलपुर,रहुई,अंडबस,नालंदा,थरथरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें