अपराधियों ने मिठाई विक्रेता को मारी गोली

बिहारशरीफ : सोमवार की देर संध्या टाटा सफारी सवार हथियारबंद अपराधियों एक मिठाई विक्रेता को गोली मार दी.घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से घायल मिठाई विक्रेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के दीप नगर पुल पर घटी.घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:25 AM
बिहारशरीफ : सोमवार की देर संध्या टाटा सफारी सवार हथियारबंद अपराधियों एक मिठाई विक्रेता को गोली मार दी.घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से घायल मिठाई विक्रेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के दीप नगर पुल पर घटी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मेध नगर निवासी सिकंदर कुमार थाना क्षेत्र के पुल पर स्थित अपनी मिठाई की दुकान में मिठाई बेच रहा था.इसी बीच टाटा सफारी गाड़ी पर सवार छह की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार के साथ बकझक करते हुए अचानक कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी.
पास के एक दुकान में काम कर रहे एक युवक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ी सहित शहर की ओर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद दीप नगर के सहायक दारोगा राजनंदन स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.सहायक प्रभारी ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
घटना की सूचना पर नालंदा के सिविल सजर्न डॉ शैलेंद्र नारायण सदर अस्पताल पहुंच कर घायल की बेहतर इलाज को लेकर वहां कार्यरत चिकित्सकों को आवश्यक परामर्श दिया. गोली युवक के सीने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version