धमकी के 15 वें दिन प्रोपर्टी डीलर की हत्या

चार बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बिहारशरीफ : हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या गोली मार कर दी.घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय मोहल्ले में रविवार की देर रात्रि घटी.अपराधियों द्वारा मौके पर करीब 15 चक्र गोलियां दागी गयी.पुलिस ने मौके से 12 गोली के खाली खोखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:26 AM
चार बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बिहारशरीफ : हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या गोली मार कर दी.घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय मोहल्ले में रविवार की देर रात्रि घटी.अपराधियों द्वारा मौके पर करीब 15 चक्र गोलियां दागी गयी.पुलिस ने मौके से 12 गोली के खाली खोखे बरामद किये हैं.
मृतक के भाई मो अलाउद्दीन के बयान पर चार नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ लहेरी थाना कांड संख्या 148/15 दर्ज किया गया है.हत्या की यह घटना रुपये के लेने-देन में आयी कड़वाहट का एक परिणाम बताया जाता है .लहेरी इंस्पेक्टर राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इसके लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी मो.अब्दुल रसीद का 32 वर्षीय पुत्र मो.सलाउद्दीन उर्फ सल्लू अपने चार मित्रों के साथ एक स्थान पर बैठा था,इसी दौरान चार बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंच कर सलाउद्दीन की पहचान करते हुए उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.अचानक भीषण गोलीबारी की आवाज सुन कर स्थानीय लोग भय से अपने-अपने घरों में बंद हो गये.घटना के बाद मौके पर युवक की मौत हो गयी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लहेरी इंस्पेक्टर ने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित के परिजनों से ली.इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या की यह वारदात रुपये के लेन-देन का परिणाम बताया जाता है.
घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी रोष व्याप्त है.मृतक के भाई ने बताया था कि पंद्रह दिन पूर्व अपराधियों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार की मांग की है.इधर पुलिस का दावा है कि कांड में दर्ज नामों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर जुटी है.इस मामले में रूमी खां,राजू मियां,मुन्ना मियां व इब्राहिम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
आरोपित की गिरफ्तारी नहीं
बिहारशरीफ : प्रोपर्टी डीलर सल्लाउद्दीन उर्फ सल्लू को पंद्रह दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी गयी थी.यह जानकारी मृतक के भाई ने दी है.धमकी के ठीक पंद्रह दिन बाद उसकी हत्या कर दी गयी.अपराधियों ने हत्या में 15 गोलियां दागी.वारदात का यह पहलू महज एक संयोग है या फिर अपराधियों की खुद की सोच यह तो अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद नामित एक भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं.घटना में नामित एक अपराधी को सफेदपोश की संज्ञा देते हुए परिजनों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद शेष दूसरे अपराधी भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version