पानी गिराने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

करायपरशुराय : पानी गिराने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारायपरशुराय थाना क्षेत्र के ग्वाल बिगहा गांव निवासी उमेश यादव गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 AM
करायपरशुराय : पानी गिराने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारायपरशुराय थाना क्षेत्र के ग्वाल बिगहा गांव निवासी उमेश यादव गुरुवार को शौच कर लौट कुल्ला कर रहा था कि कुल्ला का पानी गांव के संजय कुमार पर गिर गया. इसी को लेकर दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हुई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरशुराय में इलाज के लिए भरती कराया गया.
इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. जहां पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं मामले में एक आरोपित फरार है.

Next Article

Exit mobile version