दुर्घटना में साली की मौत, जीजा घायल

बिहारशरीफ (नालंदा) . बहनोई के साथ बाइक पर सवार साली की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर दीप नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक निजी स्कूल के पास हुई. दो बाइकों की टक्कर में बाइक चला रहा बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 11:18 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . बहनोई के साथ बाइक पर सवार साली की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर दीप नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक निजी स्कूल के पास हुई. दो बाइकों की टक्कर में बाइक चला रहा बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. हादसे में मरने वाली महिला की पहचान उसके एक करीबी रिश्तेदार ने धनबाद के कतरास शहर निवासी कन्हैया यादव की 40 वर्षीया पत्नी अनिता देवी के रूप में की है. जबकि हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान स्थानीय अलीनगर निवासी स्वर्गीय रमेश्वर प्रसाद के पुत्र राम बाबू यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि महिला पावापुरी हॉल्ट पर एक ट्रेन से उतरी थी, जिसे बाइक से लाने के लिए उसका बहनोई वहां गये थे. वापस आने के दौरान घटना हुई. घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार लोग बाइक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version