36 डॉक्टर व 90 चिकित्सा कर्मी रहेंगे तैनात
बिहारशरीफ (नालंदा) : राजगीर मलमास मेले में अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होगी, तो उनका समुचित इलाज किया जायेगा. मेला पहुंच रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में पांच जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग सामान्य से लेकर आपात चिकित्सा के लिए 24 घंटे […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : राजगीर मलमास मेले में अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होगी, तो उनका समुचित इलाज किया जायेगा. मेला पहुंच रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में पांच जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है.
जिला स्वास्थ्य विभाग सामान्य से लेकर आपात चिकित्सा के लिए 24 घंटे अलर्ट रहेगा. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र नारायण ने मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि राजगीर के किला मैदान, मेला थाना, कुंड परिसर, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर लगाये गये स्वास्थ्य कैंपों के बेहतर संचालन के लिए कुल 36 डॉक्टर सहित 90 पारा मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी चिकित्साकर्मी बनाये गये शिड्यूल के अनुसार राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में ससमय इन स्वास्थ्य कैंपों में योगदान के लिए उपलब्ध रहेंगे. सीएस डा. नारायण ने कहा कि स्वास्थ्य कैंपों की निगरानी के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं.
उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य निरंतर स्वास्थ्य कैंपों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा सहित वहां तैनात चिकित्सा कर्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन सीएस कार्यालय को सुनिश्चित करायेंगे. सीएस डॉ नारायण ने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की अब तक की हुई प्रगति की समीक्षा की. साथ ही 21 जून से शुरू हो पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के अगले चक्र की अब तक हुई तैयारी की विस्तार से समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि राजगीर मलमास मेले में लगाये गये स्वास्थ्य कैंपों में अगर कोई डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ निरीक्षण के दौरान गायब पाये गये या फिर ड्यूटी में लापरवाही करते मिले, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसइएमओ डॉ निहार रंजन राय, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ ज्ञानेंद्र शेखर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक अनुराग कुमार सिन्हा सहित कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.