Advertisement
तैयारियां पूरी, पहुंचने लगे श्रद्धालु
मलमास मेला : मेले में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था बिहारशरीफ (नालंदा). अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू हो जायेगा. बुधवार की सुबह कुंड परिसर क्षेत्र में यज्ञशाला परिसर के पास मलमास मेले के ध्वज को फलाहारी बाबा ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री एसपी तरुण, डीएम बी […]
मलमास मेला : मेले में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
बिहारशरीफ (नालंदा). अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू हो जायेगा. बुधवार की सुबह कुंड परिसर क्षेत्र में यज्ञशाला परिसर के पास मलमास मेले के ध्वज को फलाहारी बाबा ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री एसपी तरुण, डीएम बी कार्तिकेय, एसपी डा. सिद्धार्थ व अन्य अधिकारी रहेंगे. साथ ही मलमास मेला शुरू हो जायेगा.
शाम में मलमास मेला थाना परिसर में मेले का विधिवत उद्घाटन होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. एक महीने तक चलनेवाला इस धार्मिक महत्व के मेले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को डीएम, एसपी, राजगीर व बिहारशरीफ के एसडीओ ने धूम-धूम कर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
थिएटर की जगह जागरण का उठायेंगे लुत्फ : मलमास मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को इस बार थिएटर की जगह जागरण का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इसके लिए जागरण के कई पंडाल लगाये गये हैं. आनेवाले श्रद्धालुओं का यह नया अनुभव होगा.
गाय की पूछ पकड़ कर भव सागर में होंगे पार : मलमास मेले में वैतरणी धाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया. नदी के उस पार जाने के लिए बांस की चचरी पुल बनाया गया है. नदी के उस पार जाकर श्रद्धालु पिंडदान करेंगे और गाय की पूछ पकड़ कर भव सागर पार करेंगे.
ब्रrाकुंड परिसर में बैरिकेडिंग : मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के ब्रrाकुंड में स्थान करने को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. कुंड क्षेत्र में इसके लिए बैरिकेडिंग की गयी है. श्रद्धालु पूरब गेट से कुंड परिसर में प्रवेश करेंगे. जबकि वीरायतन रोड की ओर से बाहर निकलेंगे. कुंड परिसर में जाने के लिए तीन कतार बनाये गये हैं.
घोड़ा कटोरा जाने के लिए तांगा ही सहारा : मेले में आनेवाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को घोड़ा कटोरा जाने के लिए तांगा ही एकमात्र सहारा है. विश्व शांति स्तूप से घोड़ा कटोरा जाने के लिए तांगा मिलेगा. वैसे पर्यटन विभाग ने इको टूरिज्म के इस केंद्र के लिए तीन बैटरी चालित वाहन उपलब्ध कराये हैं. मगर भाड़ा निर्धारित नहीं होने के कारण इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
सुरक्षा में अश्वरोही दस्ता भी तैनात: मलमास मेले में आनेवाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अश्वरोही दस्ते को भी लगाया गया है. मंगलवार को इस दस्ते ने पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी.
पांडु पोखर का उठायेंगे लुत्फ : इस बार मलमास मेले में आनेवाले पर्यटक व श्रद्धालु पांडु पोखर का भी लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि इस पांडु पोखर का निर्माण कार्य अधूरा है. मगर मेले को देखते हुए इसे जो हो सकता है, उसे ठीक किया जा रहा है. पांडु पोखर के बीच में बने तालाब के तल में पॉलीथिन बिछा कर उसमें पानी भरने का कार्य किया जा रहा है तथा चार नौकाएं रखीं गयी हैं.
अस्थायी बिजली कनेक्शन शिविर : मेला परिसर में दुकानों व पंडालों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्कस, पंडाल के पास ही बिजली विभाग द्वारा अस्थायी शिविर लगाया गया है. इस शिविर का इंचार्ज जेइ रवि कुमार मगधिया को बनाया गया है. इस शिविर के माध्यम से 100 वाट से लेकर 10 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन दिये जा रहे हैं.
मलमास मेले में रहेंगे
ड्राप गेट – 15
वाच टावर- 06
मेडिकल – 08
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement