मछली उत्पादन में आंध्र को मात देगा नालंदा
नीली क्रांति की बही धारा. मछली उत्पादकों के लिए मत्स्य विभाग ने खोला पिटारा जिले के मत्स्य उत्पादकों की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी. जिले का मत्स्य विभाग इसके लिए आगे आया है. विभाग के अधिकारी राष्ट्रीय कृषि योजना को यहां धरातल पर उतारने में जुट गये हैं. इस योजना के तहत मत्स्य पालकों को […]
नीली क्रांति की बही धारा. मछली उत्पादकों के लिए मत्स्य विभाग ने खोला पिटारा
जिले के मत्स्य उत्पादकों की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी. जिले का मत्स्य विभाग इसके लिए आगे आया है. विभाग के अधिकारी राष्ट्रीय कृषि योजना को यहां धरातल पर उतारने में जुट गये हैं.
इस योजना के तहत मत्स्य पालकों को न सिर्फ नि:शुल्क प्रशिक्षण बल्कि हरेक तालाब निर्माण पर 50 फीसदी अनुदान भी विभाग उपलब्ध करायेगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जिले में नीली क्रांति का आगाज हो जायेगा, तब मछली उत्पादन में नालंदा काफी हद तक आंध्र प्रदेश जैसे बड़े मछली उत्पादक प्रदेश को भी मात दे सकेगा.