Advertisement
आज होगा बिजली कर्मियों का सामूहिक उपवास
बरबीघा (शेखपुरा) क्षेत्र के दर्जनों पीड़ित एवं आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी बिजली कार्यालय में ताला जड़ कर धरना-प्रदर्शन किया गया. उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने बताया कि विगत कई महीनों से गलत बिल एवं अन्य कई प्रकार की अनियमितता से ऊब कर उपभोक्ता तब तक आंदोलन […]
बरबीघा (शेखपुरा)
क्षेत्र के दर्जनों पीड़ित एवं आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी बिजली कार्यालय में ताला जड़ कर धरना-प्रदर्शन किया गया. उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने बताया कि विगत कई महीनों से गलत बिल एवं अन्य कई प्रकार की अनियमितता से ऊब कर उपभोक्ता तब तक आंदोलन जारी रखेगा, जब तक विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा समिति की मांगे पूरी नहीं की जाती है. बताते चलें कि मंगलवार को इसी प्रकार से ताला जड़ कर प्रदर्शनकारियों के द्वारा विभाग के परिसर में दिन भर धरना दिया गया. बुधवार को धरना जारी रहने के बाद शाम में विभागीय कार्यपालक अभियंता भोला राम आक्रोशित उपभोक्ताओं से मिलने पहुंचे, जहां उपाध्यक्ष प्रो शिवशंकर माथुर, बाबूलाल साव एवं अन्य उपभोक्ताओं ने कार्यपालक अभियंता से गलत बिल मिलने से नाराज उपभोक्ताओं के बिल में सुधार के लिए आश्वासन की मांग की. इसके साथ अन्य कई मांगों पर आक्रोशित उपभोक्ता भोला राम को घेरे रहे. काफी देर तक उपभोक्ताओं के मान-मनौव्वल के प्रयास के बावजूद जब उचित रास्ता नहीं दिखा तो समिति के अध्यक्ष धर्मउदय कुमार ने तीसरे दिन गुरुवार को सामूहिक उपवास का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement