बिहारशरीफ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के कई स्थानों पर योग शिविर आयोजित किये जायेंगे. इन योग शिविरों में शहरवासी एक साथ योग करेंगे और उसका लाभ प्राप्त करेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में विभिन्न संगठन जी जान से जुटे हैं. पतंजलि योग सह समिति सह स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि आज योग की महत्ता काफी बढ़ गयी है.
भाग-दौड़ भरी आज की जिंदगी में लोगों के खान-पान, रहन-सहन आदि में बदलाव आ गया है. इसके कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. श्री प्रसाद बताते हैं कि हर रोग का समाधान योग है. योग से तनाव व रोग दूर होते हैं. योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के कई स्थानों पर योग का रिहर्सल किया गया.
स्थानीय सोगरा स्कूल में आयोजित योग रिहर्सल में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसका आयोजन 38 बिहार बटालियान एवं पतंजलि योग समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस अवसर पर कर्नल एसके यादव ने बताया कि योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित योग रिहर्सल में 16 स्कूलों में सात कॉलेजों में छात्र-छात्रएं शामिल हैं. शामिल 1581 छात्र-छात्राओं में नालंदा, नवादा व पटना के हैं. प्रशिक्षक की भूमिका सुरेश प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, राम विलास सिंह, फुलचंद प्रसाद, सबरजीत कुमार आदि मौजूद थे.