17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिकों की सलाह पर चलें

* किसानों के बीच अनुदान सहित उपादान का वितरणबिहारशरीफ (नालंदा) : जब तक बिहार खुशहाल नहीं होगा, यह देश खुशहाल नहीं होगा. उक्त बातें शुक्रवार को आत्मा सभागार में आयोजित प्रखंडस्तरीय श्री महा अभियान, 2013 के उद्घाटन के मौके पर खान व भूतत्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड बंटवारे के […]

* किसानों के बीच अनुदान सहित उपादान का वितरण
बिहारशरीफ (नालंदा) : जब तक बिहार खुशहाल नहीं होगा, यह देश खुशहाल नहीं होगा. उक्त बातें शुक्रवार को आत्मा सभागार में आयोजित प्रखंडस्तरीय श्री महा अभियान, 2013 के उद्घाटन के मौके पर खान व भूतत्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड बंटवारे के बाद बिहार के हिस्से में सिर्फ कृषि आयी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप आज बिहार की खेती सोना उगल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त होने पर कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जायेगा. तब बिहार के किसान -मजदूरों में खुशहाली आयेगी. युवक बेरोजगार नहीं रहेंगे.

बिहार अपने परिश्रम से कृषि उत्पादन में नित्य नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है. प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बिहार के किसानों को कठिन परिश्रम की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के किसान हर आपदा और विपदा को झेलते हुए कृषि में नई ईवारत लिख रहे हैं.

बेहतर कृषि उत्पादन के लिए कृषि में नयी-नयी तकनीकों का प्रयोग किया जाना चाहिए. किसान कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव पर अमल कर अपने कृषि उत्पादन को बढ़ायें. उन्होंने कहा कि कभी खेती करना घाटे का सौदा साबित हो रहा था. आज सरकारी सहयोग तथा किसानों के संकल्प शक्ति से किसान खुशहाल हो रहे हैं.

राज्य का विकास हो रहा हे. उन्होंने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन तथा मत्स्य पालन अपनाने की भी सलाह दी. प्रशिक्षण शिविर में कई किसानों को श्री विधि खेती के अनुदान के रूप में 3 हजार रुपया सहित उपादान का वितरण किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि सदर प्रखंड के 2 हजार 88 किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा.

इस मौके पर आत्मा निदेशक बृजमोहन जोशी, बीएओ दीपक कुमार, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, भाजपा नेता केशो बाबू, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष शशिकांत कुमार टोनी, जयंत कुमार, आशिष चंद्रवंशी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें