आज राजगीर आयेंगे चिदंबरम
बिहारशरीफ (नालंदा) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचेंगे. वह यहां राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य में सखा-जमा अनुपात की समीक्षा की जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूबे के सभी बैंकों के चेयरमैन, कार्यपालक निदेशक, महाप्रबंधक […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचेंगे. वह यहां राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य में सखा-जमा अनुपात की समीक्षा की जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूबे के सभी बैंकों के चेयरमैन, कार्यपालक निदेशक, महाप्रबंधक भी मौजूद रहेंगे
बैठक में नये वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा. वित्तीय समावेशन की चर्चा भी होने की उम्मीद है.चिदंबरम सबसे पहले हेलीकॉप्टर से प्राचीन नालंदा विवि पहुंचेंगे व भग्नावशेष का अवलोकन करेंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे राजगीर जायेंगे. बैठक के बाद करीब दो बजे वह लौट जायेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
* एसएलबीसी की बैठक में लेंगे भाग
* सीएम भी होंगे शामिल