स्कूल में बांटे गये जूते व बिस्किट

सिलाव (नालंदा) : बच्चे देश का भविष्य है. आज जरूरत है बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की. किसी भी छात्र की सफलताओं के पीछे माता-पिता के अलावा शिक्षक की मुख्य भूमिका होती है. ये बातें तुंगी प्राथमिकी विद्यालय में आयोजित जूता वितरण समारोह के दौरान नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम के अध्यक्ष सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:49 AM
सिलाव (नालंदा) : बच्चे देश का भविष्य है. आज जरूरत है बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की. किसी भी छात्र की सफलताओं के पीछे माता-पिता के अलावा शिक्षक की मुख्य भूमिका होती है.
ये बातें तुंगी प्राथमिकी विद्यालय में आयोजित जूता वितरण समारोह के दौरान नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम के अध्यक्ष सह समाज सेवी अमित कुमार पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी किसान-मजदूर बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. आज भी स्कूल में बच्चों के पैरों में पहनने के लिए न तो चप्पल है न तो जूते.
इसी कमी को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम के कार्यकर्ताओं ने सर्वे करा कर जूते का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर आश्रम के सचिव बबिता कुमारी, अमित कुमार सिंह, रमेश कुमार पान, गोपाल भदानी, प्राचार्य रामलखन मोची, राजू कुमार, संतोष कुमार, अजीत पांडेय, सुनील कुमार सिंह, सर्वेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version