रोजेदारों का पांचवां रोजा संपन्न

बिहारशरीफ (नालंदा) : पवित्र रमजान माह की लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. मंगलवार को पांचवां रोजा समाप्त हो गया. गरमी के बावजूद रोजेदार लगातार रोजा रखते जा रहे हैं. जिले की सभी मसजिदों में तराबीह पढ़ाये जाने का सिलसिला जारी है. इस मरतबा रमजान के मौके पर महंगाई का असर देखा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:49 AM
बिहारशरीफ (नालंदा) : पवित्र रमजान माह की लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. मंगलवार को पांचवां रोजा समाप्त हो गया. गरमी के बावजूद रोजेदार लगातार रोजा रखते जा रहे हैं.
जिले की सभी मसजिदों में तराबीह पढ़ाये जाने का सिलसिला जारी है. इस मरतबा रमजान के मौके पर महंगाई का असर देखा जा रहा है. रोजेदारों के इफ्तार में फलों की कमी दिख रही है.
दूसरी तरफ गरमी के बावजूद नन्हे रोजेदारों का भी हौसला बुलंद है. इधर तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने से रोजेदारों को राहत मिली है. ज्ञात हो कि सभी रोजेदार सुबह तीन बज कर 23 मिनट तक सहरी खाते हैं और करीब शाम छह बज कर 46 मिनट तक उपवास में रोजा रखते हैं. और मगरीब का अजान सुन कर रोजेदार इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद बाजारों में रोशन बहाल हो जाती है.