316 चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची तैयार

होमगार्ड अभ्यर्थियों का इंतजार शीघ्र होगा खत्म बिहारशरीफ : होमगार्ड के लिए फरवरी, 2015 में बहाली प्रक्रिया में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार शीघ्र खत्म होगा. बहाली की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची तैयार कर ली गयी है. डीएम की स्वीकृति मिलने के साथ ही इसे होमगार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:49 AM
होमगार्ड अभ्यर्थियों का इंतजार शीघ्र होगा खत्म
बिहारशरीफ : होमगार्ड के लिए फरवरी, 2015 में बहाली प्रक्रिया में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार शीघ्र खत्म होगा. बहाली की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची तैयार कर ली गयी है. डीएम की स्वीकृति मिलने के साथ ही इसे होमगार्ड के जिला समादेष्टा मिलने के साथ ही इसे होमगार्ड वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. औपबंधिक सूची के विरुद्ध दावा एवं आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का समय दिया जायेगा.
दावा एवं आपत्तियों के निराकरण के बाद चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार होमगार्ड के कुल 342 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
इनमें वर्ष 2009-10 के बैक लॉग में 67 पद एवं वर्ष 2011 के 275 पद शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची में कुल रिक्त 342 पदों में से 316 पदों पर चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि 26 पद रिक्त रह गये हैं. वर्ष 2009-10 के बैक लॉग में से पांच एवं वर्ष 2011 के बैक लॉग में से 21 पद आरक्षण कोटि के हैं. जिन्हें योग्य अभ्यर्थियों के अभाव के कारण भरा नहीं जा सका.

Next Article

Exit mobile version