डाकघर के ग्राहकों को भी एटीएम की सुविधा

बिहारशरीफ : डाकघर के ग्राहक भी अब एटीएम का लाभ उठायेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रधान डाकघर के बाहर एटीएम लगाया गया है. एटीएम शुरू करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस एटीएम को शुरू करने के लिए मुख्यालय के आदेश का बस इंतजार है. जिले के इस पहले एटीएम को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 3:12 AM

बिहारशरीफ : डाकघर के ग्राहक भी अब एटीएम का लाभ उठायेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रधान डाकघर के बाहर एटीएम लगाया गया है. एटीएम शुरू करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस एटीएम को शुरू करने के लिए मुख्यालय के आदेश का बस इंतजार है. जिले के इस पहले एटीएम को लेकर डाक घर के ग्राहकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. अब उन्हें पैसे की निकासी के लिए डाकघरों में लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा.

* डाकघर एटीएम का कैसे उठाएं लाभ
इस एटीएम का लाभ डाक घर के वैसे उपभोक्ता ही लाभ उठा सकते हैं. जिनका खाता, सीबीएस सिस्टम से जुड़े डाकघरों में होगा. सीबीएस सिस्ट से जुड़े डाकघरों द्वारा ही अपने ग्राहकों को एटीएम जारी किये जायेंगे. जिले में फिलहाल दो डाकघर सीबीएस सिस्टम से जुड़े हैं. एक प्रधान डाक घर व दूसरा आयुद्ध निर्माणी शाखा राजगीर. इसके अलावा दूसरे स्थानों के सीबीएस सिस्टम से जुड़े डाक घरों के ग्राहकों भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
* कैसे मिलेगी एटीएम
इस एटीएम का लाभ एटीएमधारी ग्राहक ही उठा सकेंगे. एटीएम प्राप्त करने के लिए डाक घर के ग्राहकों को आइडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ के साथ आवेदन देना होगा. जिन ग्राहकों का सीबीएस सिस्टम से जुड़े डाक घरों में पूर्व से खाता है, उन्हें भी एटीएम लेते वक्त आइडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ डाक घर को उपलब्ध कराना होगा. नये खाता डाक घर में खोलवाकर भी एटीएम प्राप्त किये जा सकेंगे. एटीएम वाले खातों में न्यूनतम 500 रुपये जमा रखना जरूरी है.
* ग्रामीण शाखाओं में हैंड हेल्ड मशीन से होगा कार्य
डाक घर के सभी शाखाओं में खास कर ग्रामीण शाखाओं में हैंड हेल्ड मशीन से शीघ्र कार्य शुरू होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट सभी डाकघरों में मशीन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.
डाक घरों का सारा कार्य इसी हैंड हेल्ड मशीन के माध्यम से होगा. इस मशीन के उपलब्ध हो जाने पर डाक घर की सभी शाखाएं सीबीएस मिस्टम की तरह कार्य करने लगेंगे. डाक घर के सारे रिकार्ड इस मशीन के माध्यम से प्रधान डाक घर को आसानी से भेजा जा सकेगा.
* 25 हजार से अधिक की निकासी नहीं
डाक घर के इस एटीएम से ग्राहक एक दिन में 25 हजार रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर सकेंगे. एटीएम वाले खाता में पूर्व में कम से कम पांच हजार रुपये रहना अनिवार्य था. जिसे बदल कर विभाग ने कम से कम 500 रुपये कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version