Loading election data...

हिलसा में पिटाई से शिक्षक की मौत

हिलसा में पिटाई से शिक्षक की मौत संवाददाता हिलसा (नालंदा) .हिलसा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक छात्र की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने उसे ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक को बिजली के खंभे में बांध कर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना से गांव में तनाव है.मदारपुर गांव निवासी रामरुद्र बिंद का 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 12:08 AM

हिलसा में पिटाई से शिक्षक की मौत

संवाददाता हिलसा (नालंदा) .हिलसा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक छात्र की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने उसे ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक को बिजली के खंभे में बांध कर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना से गांव में तनाव है.मदारपुर गांव निवासी रामरुद्र बिंद का 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. वह अपने ही गांव के राजीव उर्फ मंशी ठाकुर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था. वह ट्यूशन पढ़ने के बाद राजीव के घर शनिवार की रात सो गया. इसी बीच करीब 10 बजे रात्रि में गोलियां चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण राजीव के घर पहुंचे और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन शिक्षक राजीव ने किसी प्रकार की घटना इनकार कर दिया.

रविवार की सुबह साढ़े सात बजे छात्र की लाश राजीव के घर की बगल में धान के खेत में देख कर ग्रामीण उत्तेजित हो गये. इसके बाद बच्चे के शव को शिक्षक के घर में पहुंचा दिया गया. घर में कई जगह खून के छीटें देख कर ग्रामीणों को विश्वास हो गया कि इस घटना में राजीव का हाथ है. इसके बाद अपने भाई विजय ठाकुर के घर में छुपे राजीव ठाकुर को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और बिजली के खंभे में उसे बांध कर लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. शिक्षक की पिटाई करनेवालों में महिला ब्रिगेड की दर्जनों महिलाएं शामिल थीं. पिटाई से राजीव ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आनन-फानन में गांव में पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में हिलसा थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. छात्र की हत्या के मामले में शिक्षक एवं उसके भाई विजय ठाकुर तथा शिक्षक राजीव ठाकुर की हत्या के मामले में पांच नामजद एवं एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version