मनरेगा सहित कई योजनाओं की हो रही अनदेखी
बरबीघा : बिहार प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल के दौरान सामाजिक क्षेत्र, कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज संस्थाएं, बच्चों के कुपोषण एवं गर्भवती महिलाएं समेत महिला व बाल […]
बरबीघा : बिहार प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल के दौरान सामाजिक क्षेत्र, कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज संस्थाएं, बच्चों के कुपोषण एवं गर्भवती महिलाएं समेत महिला व बाल विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा एवं मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ मजाक किया है और निर्दयता से इसका गला घोंटा है जो जनविरोधी गरीब विरोध मानसिकता को दरशाता है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल के दौरान सामाजिक क्षेत्र पर होने वाले खर्च में निर्दयता से 175122 करोड़ रुपया की अभूतपूर्व कटौती करके सामाजिक असमानता दूर करने की सोच को धराशायी कर दिया है.
सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं में 66222 करोड़ रुपये की कटौती के साथ मोदी नॉमिक्स के नयें पूंजीवाद से कृषि एवं सिंचाई के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के फंड में 7426.50 करोड़ रुपया पशुपालन और डेयरी विकास में 685 करोड़ रुपया राष्ट्रीय आजीविका मिशन के फंड में 1632.50 करोड़ की कटौती के कारण एवं कृषि विरोधी नीतियों में गिरावट आयी है जो पिछले साल की बीजेपी नित मोदी सरकार की उपलब्धि है.