नालंदा : नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले जिन दो बच्चों की मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने कल स्कूल के निदेशक को पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस ने इस घटना को लेकर बड़ी कार्रवाई की घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के निदेशक की बेरहमी से पिटायी करने वाले लोगों की वीडियो फुटेज से पहचान की जाएगी.
Advertisement
स्कूल के निदेशक की बेरहमी से पिटायी करने वालों की होगी वीडियो फुटेज से पहचान
नालंदा : नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले जिन दो बच्चों की मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने कल स्कूल के निदेशक को पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस ने इस घटना को लेकर बड़ी कार्रवाई की घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के निदेशक की बेरहमी से पिटायी […]
नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल के निदेशक की बेरहमी से पिटाई करने वाली भीड़ में शामिल लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले नालंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि हिल्सा बाजार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के वहां कैंप करने के साथ पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शालीन को स्कूल निदेशक मौत मामले की जांच को घटनास्थल के लिए भेजा गया है.
इस बीच, बिहारशरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत डूबने के कारण होने की बात सामने आयी है. ग्रामीणों ने इन दोनों छात्रों की हत्या कर उनके शव को स्कूल के निदेशक द्वारा पास के पानी के खड्ड में फेंकने का आरोप लगाते हुए कल उनकी बेरहमी से पिटाई करने के साथ स्कूल में तोडफोड और आगजनी की थी. स्कूल निदेशक के भाई सुनील कुमार ने अपने भाई की मौत के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के साथ वे नीरपुर गांव गए थे उन्होंने उनको ग्रामीणों के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि सोमवार को आए उन बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस मामले में ट्विस्ट आ गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है और उनके शरीर पर किसी भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है. उधर, स्कूल के डायरेक्टर का शव हिलसा पहुंचते ही उनकी हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और रास्ता जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग पूरे मामले की जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement