स्कूल निदेशक हत्याकांड की निंदा

बिहारशरीफ : लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव डॉ विनोद कुमार मुक्ता, बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला महासचिव सह प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू , नूरसराय के उप प्रमुख कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, लेबर सेल के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार शास्त्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार मणि ने नालंदा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:02 AM
बिहारशरीफ : लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव डॉ विनोद कुमार मुक्ता, बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला महासचिव सह प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू , नूरसराय के उप प्रमुख कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, लेबर सेल के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार शास्त्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार मणि ने नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में दो स्कूली बच्चों की हुई
संदेहास्पद मौत एवं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा डीपीएस स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह की पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीट कर हत्या किये जाने की तीव्र निंदा की.
करते हुए इस पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की है. इन नेताओं ने जारी अपने विज्ञप्ति में कहा है कि अगर पुलिस थोड़ी भी तत्परता दिखाती और सचेत होती, तो स्कूल निदेशक की जान बचायी जा सकती थी. नेताओं ने इस घटना के जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने और मृतक के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version