स्कूल के निदेशक के घर पर पसरा सन्नाटा
हिलसा : उग्र भीड़ के हाथों मारे गये डीपीएस पब्लिक स्कूल, नीरपुर के निदेशक प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हिलसा स्थित उनके शिक्षण संस्थान सह आवास में उनके परिजन एवं स्कूल कर्मियों के चेहरों पर छायी उदासी के बीच मातमपुर्सी करने वालों का सोमवार को दिनभर तांता लगा […]
हिलसा : उग्र भीड़ के हाथों मारे गये डीपीएस पब्लिक स्कूल, नीरपुर के निदेशक प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हिलसा स्थित उनके शिक्षण संस्थान सह आवास में उनके परिजन एवं स्कूल कर्मियों के चेहरों पर छायी उदासी के बीच मातमपुर्सी करने वालों का सोमवार को दिनभर तांता लगा रहा.
निजी विद्यालय संघ के हिलसा समेत पटना, बिहारशरीफ, एकंगरसराय आदि स्थानों के बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक एवं पदाधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है.
पीएमसीएच में देर रात्रि करीब ढ़ाई बजे अंत्यपरीक्षण किये जाने के बाद प्रो. सिन्हा का शव उनके हिलसा स्थित आवास पर सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे लाया गया. इसकी सूचना हिलसा क्षेत्र में तेजी से फैल गयी और उनके दर्शन के लिए लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया.
हिलसा निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष चंद्रभूषण आर्य के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्वांजलि दी. इस दौरान निजी विद्यालय के सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा,सतीश कुमार, संजय कुमार प्रभाकर, संजय कुमार वर्मा, राजकिशोर प्रसाद,शंभु शरण सिंह, प्रो अशोक कुमार सुमन, प्रो उपेंद्र सिंह, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव आदि लोग उपस्थित हुए. इधर, प्रो सिन्हा की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
उनकी करूण क्रंदन से आसपास के लोगों का कलेजा फटा जा रहा था. उनकी पुत्रियों एवं पुत्र की आंखें रोते – रोते पथरा सी गयी थी. पूरे परिवार एवं स्कूल को संचालित करने वाले प्रो सिन्हा के जाने का गम सभी को है. निजी विद्यालय संघ द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को प्रो. सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए विद्यालय बंद रखने की घोषणा की गयी है.
प्रो सिन्हा के निधन से अन्य शिक्षण संस्थानों में भी शोक की लहर देखी जा रही है. शहर के कई स्कूल- कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.