जिलों का नालंदा से संपर्क भंग

पैमार नदी में बना डायवर्सन तेज बहाव में टूटा नूरसराय/बेन : जिले के नूरसराय प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहारशरीफ – जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर रसुला गांव के समीप पैमार नदी में बने डायवर्सन टूट जाने से कई जिलों का संपर्क नालंदा से टूट गया. सैकड़ों वाहनों का आवागमन ठप हो गया. यात्रियों को अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:10 AM
पैमार नदी में बना डायवर्सन तेज बहाव में टूटा
नूरसराय/बेन : जिले के नूरसराय प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहारशरीफ – जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर रसुला गांव के समीप पैमार नदी में बने डायवर्सन टूट जाने से कई जिलों का संपर्क नालंदा से टूट गया.
सैकड़ों वाहनों का आवागमन ठप हो गया. यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जुगाड़ तंत्र के सहारे येन-केन-प्रकारेण दर्जनों यात्री पुल के इस पार से उस पार हो रहे हैं. डायवर्सन टूट जाने की स्थिति में दहपर से अजनौरा तक बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है.
पिछले दो दिनों से रूक-रूक हो रही हल्की व तेज बारिश के कारण रविवार की देर रात्रि अचानक राजमार्ग पर पुल बनाने के लिए बगल में बनाया गया डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह गया.
नतीजतन रविवार की देर रात्रि से ही वाहनों का आवागमन ठप हो गया. आलम यह है कि इस मार्ग से इस्लामपुर, जहानाबाद,तेल्हाड़ा ,एकंगरसराय,निश्चलगंज, परबलपुर, एकंगरसराय व हिलसा के लोगों का बिहारशरीफ व शेखपुरा से संपर्क भंग हो चुका है. वेलदरिया से रसलपुर जा रही सरिता देवी व जयकी देवी, कोचिंग के लिए परबलपुर से निकली प्रिया कुमारी, पिंटू कुमार व प्रवीला देवी सहित बीए पार्ट-02 की परीक्षा देने निकले दर्जनों परीक्षार्थियों ने बताया कि यहां आने पर उन्हें मालूम हुआ कि रोड टूट गया है और डायवर्सन तेज बहाव में बह गया है.
बताते चलें कि पैमार नदी में बने डायवर्सन के निर्माण में मानक के अनुसार दो – तीन होम पाइप का ही उपयोग किया गया था. नतीजतन रविवार की संध्या से ही पानी इस डायवर्सन के उपर से गुजरने लगा और अंतत: देर रात्रि पानी के तेज बहाव में यह डायवर्सन पूरी तरह से बह गया.
जुगाड़ के सहारे पार हो रहे यात्री :
डायवर्सन के पूरी तरह पानी में बह जाने से अंतत: यात्री इस पार से उस पार होने के लिए विभिन्न जुगाड़ लगाते देखे जा रहे हैं. इधर, यात्रियों की इस असुविधा का लाभ पास – पड़ोस के लोग उठाते हुए पुल को पार कराने के एवज में प्रति यात्री पंद्रह से बीस रूपये वसूल रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक एक भी नाव की यहां व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है.