चार दिनों से खराब है मोटर पेयजल संकट बरकरार
बिहारशरीफ : शहर के खासगंज मोहल्ले की पानी टंकी का मोटर खराब हो गया है. यह स्थिति पिछले चार दिनों से है. नतीजतन दर्जनों मोहल्लों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. सूचना दिये जाने के बाद भी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब मोटर को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. मोहल्ले वासियों […]
बिहारशरीफ : शहर के खासगंज मोहल्ले की पानी टंकी का मोटर खराब हो गया है. यह स्थिति पिछले चार दिनों से है. नतीजतन दर्जनों मोहल्लों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. सूचना दिये जाने के बाद भी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब मोटर को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी इस पानी टंकी का मोटर खराब हो गया था, तब इसे दो दिनों के बाद दुरुस्त कर दिया गया. मोटर ठीक हो जाने के बाद तीन – चार दिनों तक पानी की सप्लाइ तो ठीकठाक से हुई, लेकिन फिर यह मोटर दुबारा खराब हो गया. बताते चलें कि खासगंज पानी टंकी से श्रृंगार हाट, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, मंसूर नगर, मोगल कुआं, बसार बिगहा, हबीपुरा सहित कई मोहल्लों में पानी की सप्लाइ की जाती है. ऐसी स्थिति में मोटर खराब हो जाने से करीब पांच सौ घरों में पानी की आपूर्ति ठप है.
हालांकि इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हुए इसे अविलंब दुरुस्त किये जाने की मांग की है, लेकिन मोटर खराब हो जाने के चार दिनों के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
इधर, बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार पासवान ने नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन को एक पत्र देकर उक्त मोहल्ले में पेयजल संकट को देखते हुए अविलंब पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग की.