20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूके की टीम ने लिया जायजा

बिहारशरीफ (नालंदा) . यूके ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप के सदस्यों ने मंगलवार को जिले का सघन भ्रमण कर कृषि पोषण, खाद्य सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण का जायजा लिया. टीम के सदस्य मंगलवार को सबसे पहले प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का अवलोकन किया. खंडहर के विस्तृत परिसर का भ्रमण कर बारीकी से अवलोकन किया तथा […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . यूके ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप के सदस्यों ने मंगलवार को जिले का सघन भ्रमण कर कृषि पोषण, खाद्य सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण का जायजा लिया. टीम के सदस्य मंगलवार को सबसे पहले प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का अवलोकन किया. खंडहर के विस्तृत परिसर का भ्रमण कर बारीकी से अवलोकन किया तथा उसके संबंध में गाइड से जानकारी प्राप्त की. टीम के सदस्यों को बताया गया कि एक जमाने में यह विश्वविद्यालय ज्ञान का बहुत बड़ा केंद्र था. यहां देश-विदेश के करीब 10 हजार छात्र विधा अर्जित करते थे तथा उन्हें पढ़ाने के लिए करीब एक हजार शिक्षक थे. विश्वविद्यालय का खंडहर देख यूके की टीम काफी प्रभावित हुई. ब्रिटिश सांसद लॉर्ड कैमरॉन, लॉर्ड चिटिगे, सर टोनी, लॉर्ड ग्रांट चेस्टर ने कहा कि भगAावशेष को देखने से ही प्रतीत होता है कि यह नगर विद्वानों का रहा होगा.प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का अवलोकन करने के बाद ब्रिटिश सांसदों की डीह सिलाव प्रखंड के सारिलचक गांव पहुंचे. वहां सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने सदस्यों का स्वागत किया. सारिलचक गांव के उन्नत किसान वे श्री विधि से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान वाले किसान सुरेंद्र प्रसाद से भेंट की. टीम के सदस्यों ने किसान सुरेंद्र प्रसाद के घर जाकर बायो गैस प्लांट को देखा. सारिलचक गांव की मशरूम उत्पादक महिला कृषकों के साथ बैठक की. श्री विधि से धान की रोपनी की गयी धान की फसल एवं मशरूम उत्पादन को घर-घर जाकर देखा. बायोगैस से घर-घर में बन रहे भोजन देखकर ब्रिटिश टीम के सदस्य काफी प्रभावित हुए.सारिलचक गांव की महिलाएं ब्रिटिश टीम के सदस्यों को बायोगैस पर बनाये गये मशरूम के पकौड़े खाने को पेश किया. इसके बाद टीम के सदस्यों को मशरूम की कॉफी पेश की गयी. ब्रिटिश मेहमानों ने मशरूम का पकौड़ा एवं कॉफी की जम कर तारीफ की. इसके बाद टीम के सदस्यों को मशरूम के अन्य व्यंजनों, मशरूम खीर, आचार, मशरूम की हॉर्लिक्स आदि के बारे में जानकारी दी गयी. मेहमानों को मशरूम उत्पादक महिलाओं आचार व हॉर्लिक्स उपहार के रूप में भी दिये. ब्रिटिश सांसदों की टीम सारिलचक गांव की महिला कृषकों से करीब एक घंटे तक बातचीत की.यूके ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप के सदस्य मंगलवार की दोपहर स्थानीय ई-किसान भवन में नालंदा ऑरगेनिक फेडरेशन के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान किसानों के हित में फेडरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की. कृषि उत्पादकों की मार्केटिंग व उससे प्राप्त होनेवाले आय की भी जानकारी प्राप्त की.सोहडीह गांव पहुंच कर टीम के सदस्य जैविक विकध से की जा रही फूलगोभी व प्याज की फसल को देखा. टीम के सदस्यों ने इकोसर्ट द्वारा सोहडीह के किसानों के जैविक उत्पादों के सी-वन, सीटू, सी-थ्री, सर्टिफिकेशन दिये जाने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. प्याज भंडार गृह देखकर ब्रिटिश सांसदों की टीम काफी प्रभावित हुई. टीम के सदस्य वर्मी कंपोस्ट यूनिट व केंचुआ देख काफी खुश हैं और कहा कि ‘दिस इज रियल ऑरगेनिक’. सोहडीह के किसान राकेश कुमार को टीम के सदस्यों ने बेहतर कार्य करने पर बधाई दी तथा हाथ मिलाया.ब्रिटिश टीम के सदस्य सदर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया. अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं बीडीओ राजेश कुमार से टीम के सदस्यों ने आरटीपीएस सेवा के तहत प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. टीम ने निर्धारित अवधि में दिये जाने वाले जन उपयोगी सेवाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह जानने की कोशिश की कि कैसे यह संभव होता है. आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़े छात्र-छात्रओं से टीम के सदस्यों उनसे प्रमाण-पत्र की जरूरत के बारे में जानकारी प्राप्त की. ब्रिटिश सांसदों की टीम ने कमरूद्दीनगंज मोहल्ले में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर बच्चों के पोषण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी एसके जयपुरियार, जिला उद्यान पदाधिकारी एके झा, आत्मा के परियोजना निदेशक बृजमोहन जोशी, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, तकनीकी सहायक धनंजय कुमार, नालंदा ऑरगेनिक फेडरेशन के प्रेमचंद प्रसाद, रामानंद उर्फ संटू मामा व अन्य किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें