शहर में कूड़े के ढेरों में और आयेगी कमी
मुंबई एवं अहमदाबाद के तर्ज पर शहर में शुरू हुए कूड़े के उठाव कार्य में और तेजी आयेगी. नगर निगम को इसके लिए छह और हाइड्रोलिक ऑटो टीपर उपलब्ध हुए हैं. इससे शहर में प्रतिदिन तीन शिफ्टों में हो रहे कूड़े के उठाव कार्य को और ज्यादा गति मिल सकेगी. इससे शहर पहले से भी […]
मुंबई एवं अहमदाबाद के तर्ज पर शहर में शुरू हुए कूड़े के उठाव कार्य में और तेजी आयेगी. नगर निगम को इसके लिए छह और हाइड्रोलिक ऑटो टीपर उपलब्ध हुए हैं. इससे शहर में प्रतिदिन तीन शिफ्टों में हो रहे कूड़े के उठाव कार्य को और ज्यादा गति मिल सकेगी. इससे शहर पहले से भी ज्यादा साफ-सुथरा दिख सकेगा. एक टीपर की लागत करीब छह लाख रुपये है. इस हिसाब से इस मद में करीब 24 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
बिहारशरीफ (नालंदा) : देश के बड़े महानगरों के तर्ज पर अपने शहर में गत 17 मार्च से शुरू हुआ कूड़ा उठाव कार्य और ज्यादा सुदृढ़ होगा. इसके लिए नगर निगम को छह और नये हाइड्रोलिक ऑटो टीपर वाहन उपलब्ध हुए हैं. एक टीपर वाहन की लागत करीब छह लाख रुपये है.
इस हिसाब से कुल छह टीपर वाहनों को खरीदने में निगम को करीब 24 लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं. बताते चलें कि निगम में पहले से छह ऑटो टीपर वाहन उपलब्ध हैं. इन वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन शहर में तीन शिफ्टों में कूड़े का उठाव किया जा रहा है.
इससे शहर साफ- सुथरा दिख रहा है. इधर, निगम को छह और ऑटो टीपर वाहन उपलब्ध हो जाने से यह उम्मीद जतायी जा रही है कि शहर में कूड़े को डंपिंग जोन तक निष्पादित करने में और सहूलियत होगी. इसका फायदा यह होगा कि शहर में अनावश्यक लगे कूड़े – कचरों के ढेर में काफी कमी आयेगी. मजे की बात यह होगी कि इन ऑटो टीपर वाहनों के उपलब्ध हो जाने से कम समय ज्यादा-से- ज्यादा कूड़े का उठाव हो सकेगा.
वाहन पर सफाई कर्मी होंगे मौजूद : ऑटो टीपर वाहनों पर चालक सहित सफाई कर्मी भी आवश्यक संसाधन के साथ दो सफाई कर्मी भी उपलब्ध रहेंगे ताकि एकत्रित कूड़ों के उठाव में लेट-लतीफ न हो और कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा कार्यो को निबटाया जा सके. इसके अलावे वाहन में लगी ट्रॉली में जमा कूड़ों को डंपिंग प्वाइंट तक निष्पदित करने के लिए चालक को सिर्फ एक ऑटोमेटिक बटन को दबाना होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘‘ नगर निगम को छह और ऑटो टीपर उपलब्ध हो जाने से शहर में कूड़ा निष्पादन कार्य में और तेजी आयेगी. शहर में गत 17 मार्च से बड़े महानगरों की तर्ज पर छह हाइड्रोलिक ऑटो टीपर वाहनों के माध्यम से कूड़ा उठाव कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य की सफलता को देखते हुए ननि द्वारा दुबारा छह ऑटो टीपर वाहन की खरीद की गयी है. जल्द ही इन सभी टीपर वाहनों को कूड़ा उठाव कार्य के लिए हरी झंडी दी जायेगी.’’
डॉ त्याग राजन एसएम, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ