सौ किसानों का दल लखनऊ रवाना
बिहारशरीफ : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण से जिले के 100 किसानों का दल सघन बागबानी का गुर सीखने के लिए गुरुवार को बस से रवाना हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने हरी झंडी दिखा कर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि […]
बिहारशरीफ : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण से जिले के 100 किसानों का दल सघन बागबानी का गुर सीखने के लिए गुरुवार को बस से रवाना हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने हरी झंडी दिखा कर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि किसानों के जोत का रकवा दिन ब दिन कम होता हा रहा है.
सघन बागबानी के तहत कम रकवा में अधिक-से-अधिक पौधे लगाये जाते हैं. सघन बागबानी कैसे करें एवं सघन बागबानी करते वक्त किन-किन बिंदुओं पर सावधानी बरतनी है. इस संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण के लिए जिला उद्यान कार्यालय द्वारा चयनित किसानों को केंद्रीय उपोष्ण बागबानी संस्थान, लखनऊ भेजा गया है.
ये किसान दो दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और दो दिन विभिन्न जगहों का भ्रमण कर अनुभव प्राप्त करेंगे. आत्मा के परियोजना निदेशक वृजमोहन जोशी ने कहा कि जिले के 100 किसान विशेष प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागबानी संस्थान, लखनऊ भेजे गये हैं. इन किसानों को संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
किसान सघन बागबानी भी देखेंगे. प्रशिक्षण 26 व 27 अप्रैल को दिया जायेगा. जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि सघन बागबानी के तहत पिछले वर्ष भी बगीचे लगाये गये थे. इसका प्रतिफल बहुत ही अच्छा रहा है. इस बार भी चयनित कृषकों को विशेष प्रशिक्षण देकर सघन बागबानी का कार्य जून-जुलाई में किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सघन बागबानी के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम के कुल 400 पौधे एवं अमरूद के 1111 पौधे लगाये जा सकते हैं. सामान्य विधि से क्रमश: 100 एवं 215 पौधे लगाये जाते है. इससे निश्चित रूप से किसानों को कम क्षेत्रफल में अधिक आय हो सकता है.
इस मौके पर कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, तकनीकी सहायक धनंजय कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ धनंजय कुमार, क्षेत्र सलाहकार अनुज कुमार आदि मौजूद थे. जिन किसानों को लखनऊ भेजा गया है उनमें जितेंद्र किशोर, सुभाष प्रसाद, राम नारायण सिंह, राजकिशोर प्रसाद, दयाली प्रसाद, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार, संतोश कुमार, धनंजय कुमार, महेश प्रसाद, अरुण प्रकाश, उमेश प्रसाद, मिंटु कुमार, राजीव रंजन, नटवर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, प्रेम रंजन, नगीना प्रसाद, शैलेश कुमार सिंह, राजेश प्रियदर्शी, गणोश प्रसाद, शंभु कुमार, मुनेश्वर प्रसाद, महेश कुमार, मंटू कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजन भारती, श्रवण कुमार, सतीश चंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम कुमार, सुरेश प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, पवन कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, रमेश प्रसाद, प्रेम कुमार पटेल, शिव कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह आदि शामिल हैं.