profilePicture

18 पंचायत रोजगार सेवकों की सेवा खत्म

बिहारशरीफ : बेमियादी हड़ताल के कारण कार्य से अनुपस्थित रहे 18 पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध समाप्त कर उन्हें सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. उपविकास आयुक्त रचना पाटील ने जारी आदेश में कहा है कि विभिन्न स्तर से बार-बार कार्य पर लौटने व अपना प्रभार पंचायत सचिव अभवा तकनीकी सहायक को सौंपने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:42 AM
बिहारशरीफ : बेमियादी हड़ताल के कारण कार्य से अनुपस्थित रहे 18 पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध समाप्त कर उन्हें सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. उपविकास आयुक्त रचना पाटील ने जारी आदेश में कहा है कि विभिन्न स्तर से बार-बार कार्य पर लौटने व अपना प्रभार पंचायत सचिव अभवा तकनीकी सहायक को सौंपने के निर्देश का लगातार उल्लंघन किये जाने के कारण पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध रद्द किया गया है.
इनकी अनुपस्थिति के कारण मनरेगा के जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मांग के अनुरूप 15 दिनों में रोजगार देने में बाधा आ रही थी. विभागीय स्तर पर भी अखबार में विज्ञापन के माध्यम से सूचना जारी कर इन्हें काम पर लौटने का निर्देश दिया गया था. इतना ही नहीं जिला स्तर के कई संबंधित अधिकारियों द्वारा भी काम पर लौटने अथवा कार्य भार पंचायत सचिव को सौंपने का निर्देश जारी किया गया था.
बावजूद इन पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा न तो प्रभार सौंपा गया और न ही कार्य पर लौटने की दिशा में कोई पहल की गयी. बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों में बिहारशरीफ प्रखंड की तुंगी पंचायत के आलोक कुमार, रहुई प्रखंड की हवनपुरा पंचायत के सतीश कुमार, चंडी पंचायत के राजीव रंजन शर्मा, रूखाई पंचायत के सुनील कुमार, कटहरी पंचायत के सत्येंद्र कुमार, नेरूत पंचायत की सुजाता कुमारी, बराकर पंचायत के आशुतोष कुमार, धोवाडीह के प्रमोद कुमार, करायपरशुराय के राकेश कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version