छात्र के साथ मारपीट

संवाददाता, बिहारशरीफ(नालंदा) प्रिंसिपल पुत्र की दबंगई के शिकार एक छात्र की बात सुन कर पुलिस भी हैरत में पड़ गयी.महज शौच जाने को लेकर उसकी लाठियों से जम कर पिटाई कर दी गयी.पिटाई के बाद सबक सिखाने की बात कह दस वर्षीय छात्र को विद्यालय परिसर में हीं मुरगा बना दिया गया.वारदात शुक्रवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 9:50 PM

संवाददाता, बिहारशरीफ(नालंदा)

प्रिंसिपल पुत्र की दबंगई के शिकार एक छात्र की बात सुन कर पुलिस भी हैरत में पड़ गयी.महज शौच जाने को लेकर उसकी लाठियों से जम कर पिटाई कर दी गयी.पिटाई के बाद सबक सिखाने की बात कह दस वर्षीय छात्र को विद्यालय परिसर में हीं मुरगा बना दिया गया.वारदात शुक्रवार की देर रात्रि शहर के कल्याणपुर मोहल्ला स्थित भगवान बुद्ध उच्च विद्यालय की है.बताया जाता है कि शहर के खंदक पर मोहल्ले में रहनेवाले बृजमोहन प्रसाद का भतीजा राजा कुमार विगत दो वर्षों से उक्त विद्यालय के आवासीय परिसर में रह कर पढ़ाई कर रहा था.शुक्रवार की देर रात्रि विश्राम के दौरान उसे शौच लगा.छात्र आवासीय परिसर के ऊपरी तल्ले में बने शौचालय में जाकर शौच के बैठ गया.लौटने के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल के पुत्र अपने तीन सहपाठी के सहयोग से राजा की जम कर पिटाई कर दी.शरीर के पीठ व हाथ पर लाठियों से जम कर प्रहार किया गया.नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि छात्र की पिटाई करने में विद्यालय के प्रिंसिपल के पुत्र की अहम भागीदारी रही है.पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.इंस्पेक्टर ने बताया कि कांड दर्ज होने के बाद मामले की जांच करायी जा रही है.पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर तत्पर है.

Next Article

Exit mobile version