जन बल की जीत हुई : अरविंद

बिहारशरीफ : नालंदा में विधान परिषद के चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव की शानदार जीत में जिले के समाजसेवी और परविंदर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरविंद कुमार सिन्हा की खास भूमिका रही. समाजसेवी श्री सिन्हा की पकड़ जिले के पंचायत प्रतिनिधियों पर जबर्दस्त थी,जिसका फायदा जदयू प्रत्याशी श्रीमती यादव को मिला. श्री सिन्हा पिछले दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:17 AM
बिहारशरीफ : नालंदा में विधान परिषद के चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव की शानदार जीत में जिले के समाजसेवी और परविंदर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरविंद कुमार सिन्हा की खास भूमिका रही.
समाजसेवी श्री सिन्हा की पकड़ जिले के पंचायत प्रतिनिधियों पर जबर्दस्त थी,जिसका फायदा जदयू प्रत्याशी श्रीमती यादव को मिला. श्री सिन्हा पिछले दो माह से जदयू प्रत्याशी श्रीमती यादव के समर्थन में जिले में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. इनके साथ एक और युवा समाजसेवी तन्नु सिंह ने इनका भरपूर साथ दिया . जदयू प्रत्याशी रीना यादव की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जदयू-राजद महागंठबंधन की सबसे बड़ी जीत है.
बिहारशरीफ : जदयू महागंठबंधन प्रत्याशी रीना यादव की जीत तथा एनडीए प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार उर्फ रंजीत सिंह के पराजय पर भाजपा नेता अविनाश मुखिया ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में घोर अनियमितता बरती गयी.
जदयू द्वारा अपने प्रत्याशी को चुनाव जीताने के लिए जहां खुल कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है. वहीं मतदाताप्रतिनिधियों के प्रमाणपत्र चुनाव पूर्व ही जब्त कर लिये गये थे. उन्होंने कहा कि यह नालंदा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी प्रतिष्ठा की सीट होने के कारण जदयू महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सारे सरकारी तंत्र लगाये गये. जबकि दूसरी और एनडीए प्रत्याशी डा. सुमन कुमार की गलत छवि प्रस्तुत कर लोगों को भड़काने का काम किया गया है. यदि स्वच्छ रूप से चुनाव कराया गया होता तो परिणाम सीधे इसका उल्टा होता.
भाजपा गठबंधन की लोक प्रियता पर इस चुनाव का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. आगामी विधान सभा चुनावों में नालंदा की जनता भाजपा गठबंधन का साथ देगी. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन जन के नेता है. उनके कार्य काल में देश में गरीबी तथा महंगाई कम हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version