बरबीघा (शेखपुरा) . रविवार को बरबीघा मुख्य थाना एवं मिशन ओपी के अंतर्गत दुर्गापूजा एवं बकरीद को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए रूट चार्ट का औचक निरीक्षण महिला पुलिस कप्तान मीनू कुमारी ने किया. दल-बल के साथ मुख्य बाजार के परिभ्रमण के दौरान महुआ तल, मंझली देवी जी, झंडा चौक की बड़ी देवी जी, डगरपर, बुल्लाचक, गंज पर, सामाचक, छोटी संगत, पुरानी शहर आदि विभिन्न मोहल्लों की दुर्गापूजा समितियों के द्वारा निर्माण किये जा रहे पंडालों एवं प्रतिमा विसर्जन के रास्तों का औचक निरीक्षण पुलिस कप्तान मीनू कुमारी ने किया. बताते चलें कि इसके पूर्व थानाध्यक्ष मैथिलीशरण एवं मिशन ओपी प्रभारी सुजीत वारसी द्वारा एसपी मीनू कुमारी के कार्यालय में रूट चार्ट समर्पित कर दिया गया था, परंतु रविवार को स्वयं पुलिस कप्तान के द्वारा रूट चार्ट के भौतिक सत्यापन के लिए परिभ्रमण किया गया. इस दौरान एसपी ने गोशाला रोड स्थित प्रतिमा विसर्जन के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले गांधी सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया. संकीर्ण रास्तों पर फुटपाथी दुकानदारों के अतिरिक्त अन्य अतिक्रमणकारियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए थानाध्यक्ष मैथिलीशरण एवं सुजीत वारसी को सख्त हिदायत दी गयी.
असामाजिक तत्वों पर नजर
बरबीघा (शेखपुरा) . रविवार को बरबीघा मुख्य थाना एवं मिशन ओपी के अंतर्गत दुर्गापूजा एवं बकरीद को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए रूट चार्ट का औचक निरीक्षण महिला पुलिस कप्तान मीनू कुमारी ने किया. दल-बल के साथ मुख्य बाजार के परिभ्रमण के दौरान महुआ तल, मंझली देवी जी, झंडा चौक की बड़ी देवी जी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement