सही दिशा में किया गया प्रयास है सफलता की कुंजी: विकास
बिहारशरीफ : सही दिशा में इमानदारी पूर्वक किया गया प्रयास सफलता पाने का मूल मंत्र है.उक्त कथन को विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के सत्य साबित कर दिखाया है. इंस्टीट्यूट के तीन विद्यार्थियों ने हाल ही में एसबीआइ के सहयोगी बैंक में घोषित परिणामों में अंतिम रूप से चयनित कर लिये गये है. उक्त आशय […]
बिहारशरीफ : सही दिशा में इमानदारी पूर्वक किया गया प्रयास सफलता पाने का मूल मंत्र है.उक्त कथन को विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के सत्य साबित कर दिखाया है.
इंस्टीट्यूट के तीन विद्यार्थियों ने हाल ही में एसबीआइ के सहयोगी बैंक में घोषित परिणामों में अंतिम रूप से चयनित कर लिये गये है. उक्त आशय की जानकारी इंस्टीच्यूट के निदेशक विकास कुमार मेघल ने दी. उन्होंने कहा कि सफल छात्रों में लुबना तकी का पहले ही प्रयास में स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, कर्नाटक में जबकि सुचित कुमार आर्य एवं दीपक कुमार का स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, राजस्थान में चयन किया गया है.
निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों के सार्थक प्रयास, सही दिशा, बेहतर समय प्रबंधन तथा विषयों पर मूलभूत पकड़ उन्हें जल्दी सफलता दिलाती है. बैंकों में चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए अधिक से अधिक मॉक प्रैक्टिस करने की सलाह दिया गया.
विद्यार्थियों ने बताया कि ऑफ लाइन टेस्ट तथा ऑन लाइन टेस्ट के माध्यम से अपना विेषण करें. अपनी कमियों को पहचाने तथा समय रहते उसे दूर कर लें. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लगातार प्रयास, सही दिशा निर्देशन के साथ-साथ संस्था के निदेशक विकास कुमार मेघल के उचित मार्गदर्शन को देते हैं.