Advertisement
कॉलेज विद्यार्थियों की धरोहर : वीसी
नालंदा कॉलेज में खुली मगध विश्वविद्यालय की शाखा,परेशानी दूर होगी बिहारशरीफ : नालंदा में आज मगध विश्वविद्यालय की शाखा खुली है और मैं यहां यूनिवर्सिटी भी खोलूंगा. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय नालंदा कॉलेज में विश्वविद्यालय की शाखा के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रो(डॉ)मो इश्तियाक ने कही. उन्होंने कहा कि नालंदा ज्ञान की धरती […]
नालंदा कॉलेज में खुली मगध विश्वविद्यालय की शाखा,परेशानी दूर होगी
बिहारशरीफ : नालंदा में आज मगध विश्वविद्यालय की शाखा खुली है और मैं यहां यूनिवर्सिटी भी खोलूंगा. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय नालंदा कॉलेज में विश्वविद्यालय की शाखा के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रो(डॉ)मो इश्तियाक ने कही.
उन्होंने कहा कि नालंदा ज्ञान की धरती रही है तथा नालंदा कॉलेज सूबे के पुराने कॉलेजों में दूसरा स्थान रखता है. यह कॉलेज और ऊंचाई तक जाये यह उनकी तमन्ना है. कुलपति ने कहा कि वे कॉलेजों के विकास के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने उपस्थित छात्र संघों के नेताओं तथा प्राचार्यो से अपील करते हुए कहा कि राज्यपाल महोदय द्वारा पूर्व में ही मगध विश्वविद्यालय को तीन भागों में बांटने की अनुशंसा की गयी हे. आप तमाम छात्र-अध्यापक मिल-जुल कर प्रयास करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूनिवर्सिटी बनाने में देर नहीं करेंगे. आप जमीन की व्यवस्था करें. बाकी सब हम करेंगे. कुलपति के इस घोषणा का विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा तालियां बजा कर स्वागत किया गया. कुलपति ने छात्रों तथा छात्र संघों से अपील करते हुए कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण होना चाहिए. तोड़ने के बजाय जोड़ने की राजनीति करें. सही और वाजिब मांगों को बेङिाझक पूरा किया जायेगा.
जिले को मिली एक और सौगात :
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो(डॉ)रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का मुख्यालय भी जल्द ही नालंदा जिला में ही स्थापित हो जायेगा. छात्र संघों द्वारा अक्सर इसकी मांग की जाती रही हे. इसे पूरा करने क लिए नालंदा जिला के नालंदा में 11 एकड़ जमीन अजिर्त कर ली गयी है. किसानों को उनकी भूमि के मुआवजे के रूप में लगभग 1.35 करोड़ रुपये की राशि भी वितरित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वह दिन दूर नहीं है जब नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का मुख्यालय नालंदा में होगा. समारोह को आर्यभट्ट ज्ञान विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति प्रो(डॉ)एसएम करीम ने भी संबोधित किया. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ हरिद्वार सिंह ने इस मौके पर कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति ठीक नहीं है. इतना सारा कुछ विद्यार्थियों के लिए ही किया जा रहा है. जब प्रोडक्ट अच्छा नहीं होगा तो कीमत अच्छी कहां से मिलेगी. समारोह को संबोधित करते हुए नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि वे नालंदा कॉलेज के सर्वागीण विकास के लिए पूर्ण समर्पित है. कुलपति महोदय के दिशा निर्देश पर सारे जरूरी कार्य निबटाये जा रहे हैं.
विश्वविद्यालय की शाखा कार्यालय के सफल संचालन सभी की जरूरत है. उन्होंने कॉलेज के संस्थापक स्व बाबू राम बहादुर ऐदल सिंह के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर कॉलेज संस्थापक के पौत्र प्रकाश नारायण सिंह उर्फ छोटे जी, एसपीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. मजुमदार, किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार, नालंदा महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम, एएनएस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी शाही, नालंदा महिला कॉलेज के प्रो अनिल कुमार गुप्ता, नालंदा कॉलेज के अभिमन्यु सिंह समेत अन्य कॉलेज के शिक्षक प्रो प्रगति प्रकाश,प्रो अजय कुमार,डॉ सत्येंद्र कुमार,छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार, शशिकांत कुमार टोनी समेत बड़ी संख्या में प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement