शेखपुरा . शहर शेखपुरा के माहुरी टोला स्थित तेल मिल में दशहा पूजा का चंदा मांगने के सवाल पर हुए विवाद में हुए हिंसक झड़प के दौरान दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में दोनों युवक को रड एवं बांस के टुकड़ों से पिटाई की गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कटरा चौक के समक्ष मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. बांस का घेरा लगा कर सड़क जाम करने वाले माहुरी टोला के सैकड़ों लोगों ने घंटों बवाल काटा. इस दौरान कई यात्रियों से भी नोक-झोंक की. घटना के दौरान शहर के खांड पर मोहल्ला निवासी कौशलेंद्र महतो के 18 वर्षीय शेखर कुमार एवं रामचंद्र मिस्त्री के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं माहुरी टोला के पारस कुमार जख्मी हो गये. घायलों में शेखर के सिर में चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सुबोध कुमार, एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी एवं थानाध्यक्ष आनंद मिश्र के काफी मशक्कतों के बाद यातायात बहाल कराया गया. घटना के बाद दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जबकि एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष एवं पुलिस इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गयी है. एसपी ने बताया कि दशहरे को लेकर विशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी है. ऐसे किसी भी घटना में क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है. ऐसे में कानून को हाथ में लेने वाले एवं उपद्रव करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगी. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
चंदा मांगने के विवाद में युवक को पीटा
शेखपुरा . शहर शेखपुरा के माहुरी टोला स्थित तेल मिल में दशहा पूजा का चंदा मांगने के सवाल पर हुए विवाद में हुए हिंसक झड़प के दौरान दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में दोनों युवक को रड एवं बांस के टुकड़ों से पिटाई की गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement