आरक्षीपुत्र निकला हत्यारा
बरबीघा (शेखपुरा) . लगभग एक माह पूर्व क्षेत्र से सवारी गाड़ी के साथ चालक के किये गये अपहरण मामले का परदाफाश हो गया. अवर आरक्षी निरीक्षक एवं मामले के अनुसंधान पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि प्रखंड की गवय पंचायत के अंतर्गत सरिता गांव निवासी मुकेश कुमार के द्वारा अपनी सवारी गाड़ी बीआर 52-6529 का […]
बरबीघा (शेखपुरा) . लगभग एक माह पूर्व क्षेत्र से सवारी गाड़ी के साथ चालक के किये गये अपहरण मामले का परदाफाश हो गया. अवर आरक्षी निरीक्षक एवं मामले के अनुसंधान पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि प्रखंड की गवय पंचायत के अंतर्गत सरिता गांव निवासी मुकेश कुमार के द्वारा अपनी सवारी गाड़ी बीआर 52-6529 का अपहरण चालक सहित कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नगर पंचायत के परसो बिगहा गांव निवासी उदय कुमार के मोबाइल नंबर के जरिये वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद गाड़ी के भागलपुर के आसपास क्षेत्र में होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी. अनुसंधान में सक्रिय पुलिस पदाधिकारियों ने जब उस क्षेत्र के तिरपैती थाने से जब इसकी जानकारी ली गयी तो मामला सुलझता हुआ दिखा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदय प्रसाद को स्थानीय गुर्गो के द्वारा आरक्षी पुत्र मुन्ना कुमार, जो कि तिरपैती थाने के मजरूली गांव निवासी बीएमपी जवान दिनेश कुमार का बेटा बताया जाता है के द्वारा अपहरण करवा लिया गया तथा गाड़ी को अपने मामा डुलडुल ठाकुर उर्फ सुनील ठाकुर को 50 हजार रुपये में बेच दिया. अनुसंधान पदाधिकारी रविकांत ने बताया कि मुन्ना कुमार को उसी के गांव से तिरपैती थाने की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके अन्य सहयोगी भागने में कामयाब रहे. रविकांत ने कहा कि इस मामले में चौकीदार प्रभाकर कुमार की भी भूमिका सराहनीय रही.