सारिलचक में होगा मशरूम का उत्पादन
हारशरीफ (नालंदा) .राज्य के कृषि निदेशक एम श्रवणन ने बुधवार को जिले का भ्रमण कर कृषि योजनाओं की जमीनी हकीकत से अवगत हुए. उन्होंने सिलाव प्रखंड के सारिलचक गांव में मशरूम उत्पादक महिला कृषकों से भेंट की और उनसे मशरूम उत्पादन में आनेवाली परेशानियों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मशरूम उत्पादक महिला कृषकों को उनकी […]
हारशरीफ (नालंदा) .राज्य के कृषि निदेशक एम श्रवणन ने बुधवार को जिले का भ्रमण कर कृषि योजनाओं की जमीनी हकीकत से अवगत हुए. उन्होंने सिलाव प्रखंड के सारिलचक गांव में मशरूम उत्पादक महिला कृषकों से भेंट की और उनसे मशरूम उत्पादन में आनेवाली परेशानियों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मशरूम उत्पादक महिला कृषकों को उनकी समस्याएं दूर करसंवाददाता, बिने का आश्वासन दिया. मशरूम उत्पादक महिला कृषकों ने कृषि निदेशक से मशरूम की बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था करने की अपील की. निदेशक ने मशरूम उत्पादक महिला कृषकों को मशरूम की मार्केटिंग की व्यवस्था शीघ्र करने का भी आश्वासन दिया. कृषि निदेशक सारिलचक गांव की महिला कृषकों के उत्साह एवं लगनशीलता को देख कर दंग रह गये. इसके बाद कृषि निदेशक जैविक ग्राम सोहडीह पहुंचे. वहां जैविक तरीके से की जा रही सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया. सोहडीह स्थित किसान चौपाल से सब्जी लेकर रांची जा रहे विक्रेताओं से कृषि निदेशक ने यहां से सब्जी ले जाने के कारणों की जानकारी प्राप्त की. सब्जी विक्रेताओं ने कृषि निदेशक को बताया कि यहां की सब्जी क्वालिटी में बेहतर है तथा दो-तीन दिनों तक सही सलामत रहती है. सोहडीह में बड़े पैमाने पर की जा रही जैविक सब्जी की खेती देख कर कृषि निदेशक दंग रह गये. उन्होंने पटना में जैविक सब्जी की मार्केटिंग की अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. खरीफ प्याज के बीज उत्पादन पर जोर देते हुए कृषि निदेशक ने कहा कि सोहडीह में शीघ्र ही प्याज के बीज के उत्पादन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने प्याज भंडार गृह एवं वर्मी कंपोस्ट यूनिट का भी जायजा लिया. सोहडीह गांव की तरह पूरे राज्य में जैविक सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहन देने की उन्होंने बात कही. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी एसके जयपुरियार, जिला उद्यान पदाधिकारी अशोक कुमार झा आदि मौजूद थे.