23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में प्रदर्शन

हिलसा (नालंदा) . बलवापर गैंगरेप व हत्या के खिलाफ ऐपवा के बैर तले बुधवार को यहां प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इसमें शामिल सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय काली स्थान, सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़ से प्रदर्शन निकालते हुए डीएसपी कार्यालय के समक्ष सभा की. ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि बिहार में नालंदा का […]

हिलसा (नालंदा) . बलवापर गैंगरेप व हत्या के खिलाफ ऐपवा के बैर तले बुधवार को यहां प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इसमें शामिल सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय काली स्थान, सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़ से प्रदर्शन निकालते हुए डीएसपी कार्यालय के समक्ष सभा की. ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि बिहार में नालंदा का लाल नीतीश कुमार का शासन चल रहा है. इस शासन में महिलाओं के साथ गैंगरेप व हत्या की लगातार घटनाएं घट रही हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण का खोखला दावा कर रहे हैं. माले के हिलसा नगर सचिव डॉ. सुरेंद्र राव ने कहा कि यदि इस घटना में शामिल हत्यारों एवं बलात्कारियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा नहीं दी गयी तो इस लड़ाई को और तेज किया जायेगा. इसके पूर्व प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधि मंडल डीएसपी की अनुपस्थिति में पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. मांगों में इस घटना की सीबीआइ से जांच कराने, पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने तथा अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने की मांग शामिल है. सभा को कम्मु राम, आरती देवी, राजबली शर्मा आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें