सूबे की जनता लालू-नीतीश से रहे होशियार : शाहनवाज

इस्लामपुर में हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन नीतीश कुमार की पहचान भाजपा से ही बनी बिहार में पाठशाला कम खुले हैं और मधुशाला प्रत्येक गांव में खुली है इस्लामपुर (नालंदा) : सोमवार को इस्लामपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जिसमें भाजपा के प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:04 AM
इस्लामपुर में हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
नीतीश कुमार की पहचान भाजपा से ही बनी
बिहार में पाठशाला कम खुले हैं और मधुशाला प्रत्येक गांव में खुली है
इस्लामपुर (नालंदा) : सोमवार को इस्लामपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जिसमें भाजपा के प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का पाठ पढ़ाया.
स्थानीय दीपक उत्सव हॉल में भाजपा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता होशियार रहे लालू और नीतीश के गंठबंधन से. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान भाजपा ने बनायी है. नीतीश कुमार ने सात विधानसभा सीटों से अपनी यात्र शुरू की थी और भाजपा ने मुख्यमंत्री तक बनाने में अहम भूमिका निभायी. जिस भाजपा ने लालू के खिलाफ नीतीश को खड़ा किया. फिर नीतीश कुमार उसी जंगलराज से मिल गये हैं.
नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के साथ दगा किया और फिर लालू के साथ जंगल में मंगल मनाना चाहते हैं. नीतीश जी इस बार बिहार की जनता आपको मंगल मनाने नहीं देगी. भाजपा सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष बनाने को लेकर उनके बड़ी प्रतिमा बनाना चाह रही है, जबकि नीतीश कुमार लालू यादव को लौह पुरुष बनाने के लिए बेचैन हैं.
राज्य के हालात पर कहा कि छोटे सरकार के डांटने पर नीतीश कुमार उनकी मरजी का करने लगते थे और अब तो बड़े सरकार लालू के डांटने पर कहां जायेंगे. मुसलिमों के लिए नीतीश कुमार हमदर्दी केवल दिखाते है, जितने भी मुसलिम मंत्री उनके मंत्रिमंडल में थे सबका उन्होंने इस्तीफा करा दिया. लालू यादव पर ताना कसते हुए कहा कि लालू भाजपा से कह रही है कि अपना मुख्यमंत्री शाहनवाज हुसैन को पेश करें. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना मुख्यमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी के नामों की घोषणा करनी चाहिए, तो उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी.
गुजरे दिनों की चर्चा में कहा कि जदयू के पास मुसलिम नेता नहीं था, तो पोस्टरों में जदयू के मुसलिम नेता में मेरी तसवीर रहती थी. आजकल नीतीश कुमार बलियावी और लादेन को साथ लेकर घूम रहे हैं. भाजपा स्वच्छ विचारों, देशभक्तों की इज्जत कर रही है. धर्म के नाम पर कोई विभेद नहीं है.
अगर विभेद होता तो पूरे भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन नहीं होता.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चा विरोधी करते थे कि मुसलिमों को पाकिस्तान भेज दिया जायेगा. आप बताएं इस्लामपुर का कोई मुसलमान पाकिस्तान गया. भाजपा पाकिस्तानी आतंकियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों का हमेशा विरोध करती है और करती रहेगी. बिहार के विकास की चर्चा में कहा कि बिहार में पाठशाला कम खुली है और मधुशाला प्रत्येक गांव में खुली हुई है
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को श्री हुसैन ने कहा कि भाजपा को वोट देकर नये बिहार को बनाये. इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के भी नहीं है. जिस जंगल राज के खात्मे के लिए लड़ाई की उसी के साथ जाकर मिल गये. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है.
जनता अमन-चैन से नहीं है. इस सम्मेलन को भाजपा के जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद, अजरुन विश्वकर्मा, नवीन केशरी, राजेश्वर प्रसाद, रीना कुमारी, हेमलता कुमारी, भाजपा अध्यक्ष अमीय कुमार सिन्हा, इस्लामपुर भाजपा अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, महामंत्री अजीत केशरी सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार दिये.
पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत : एकंगरसराय (नालंदा). इस्लामपुर में सोमवार को होनेवाले भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना से इस्लामपुर जाने के क्रम में एकंगरसराय में भाजपा नेत्री राजमंती, वरीय नेता मदन प्रसाद, अमीय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन को फूल-माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया. इनके स्वागत में कई तोरणद्वार, होर्डिग एवं पोस्टर लगाये गये थे. नरेंद्र मोदी व शाहनवाज हुसैन जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा.

Next Article

Exit mobile version