जिले में उद्यान महाविद्यालय व एएनएम स्कूल का उद्घाटन आज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे दोनों संस्थानों का उद्घाटन, सारी तैयारी पूरी नालंदा के एड्रेस में आज से जिले के दो स्थानों के नाम जुड़ जायेंगे. उद्यान महाविद्यालय नूरसराय व एएनएम स्कूल, इस्लामपुर का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्यान महाविद्यालय व एएनएम स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:52 AM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे दोनों संस्थानों का उद्घाटन, सारी तैयारी पूरी
नालंदा के एड्रेस में आज से जिले के दो स्थानों के नाम जुड़ जायेंगे. उद्यान महाविद्यालय नूरसराय व एएनएम स्कूल, इस्लामपुर का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्यान महाविद्यालय व एएनएम स्कूल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आयेंगे. इसको देखते हुए दोनों स्थानों पर हेलिपैड का निर्माण कराया गया है.
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नालंदा में दो प्रमुख सरकारी संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. इनमें उद्यान महाविद्यालय नूरसराय व एएनएम स्कूल इस्लामपुर शामिल है. इन दोनों संस्थानों के उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों स्थानों पर उद्घाटन समारोह के लिए सभा स्थल एवं मंच का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री एक बजे हेलीकॉप्टर से नूरसराय पहुंचेंगे.
वे दो बजे उद्यान महाविद्यालय व चार बजे एएनएम स्कूल इस्लामपुर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. इसी प्रकार इस्लामपुर के खानकाह हाइस्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. दोनों स्थानों पर भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वरीय अधिकारियों की टीम द्वारा गुरुवार को सीएम के दोनों सभा स्थल का मुआयना किया गया.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उद्यान महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम का वरीय अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गयी है, जबकि इस्लामपुर के कार्यक्रम के लिए उप विकास आयुक्त रचना पाटील को वरीय प्रभारी बनाया गया है.
सभास्थल का किया मुआयना
नूरसराय. उत्तर भारत का एकलौता उद्यान महाविद्यालय के 51 करोड़ की लागत से बने भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. महाविद्यालय का कुल बजट 204 करोड़ का है.
14 अगस्त 2006 को उद्यान महाविद्यालय की नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रखे थे. महाविद्यालय में 32 वैज्ञानिक 109 कर्मचारी की नियुक्ति भी की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए उद्यान महाविद्यालय बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ सीएल मौर्या,अनुसंधान निदेशक डॉ रवि गोपाल सिंह, कृषि विभाग अपर निदेशक पटना के एसी जैन सभास्थल का मुआयना किया.
इस मौके पर कुल सचिव डॉ मौर्या ने बताया कि नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में पठन-पाठन 2006 से प्रारंभ हुआ है. अब तक कुल छह बैच के छात्र-छात्राएं जिनकी कुल संख्या 93 हैं. प्रति वर्ष 25 छात्रों का नामांकन किया जाता है.
इस महाविद्यालय से निकले अधिकतर छात्र-छात्राएं कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विभाग एवं बैंकों में कार्यरत हैं. कुछ छात्र उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विद्यालयों में नामांकन कराया है. महाविद्यालय के स्थापना के पूर्व अधिकतर कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य से बाहर पलायन करना पड़ता था, जो अब नहीं. छात्र-छात्राओं के पठन पाठन एवं शोध कार्यक्रमों के संचालित करने के लिए बेहतर शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों कि नियुक्ति की गई है. छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए सौप्ट स्कीम के तहत खेलकूद समेत अन्य कौशल कार्य चलाया जा रहा है. महाविद्यालय के स्थापना से जिले के अलावा सूबे के किसान काफी लाभ उठा रहे हैं.
शाम चार बजे करेंगे आम सभा को संबोधित
इस्लामपुर : शुक्रवार को इस्लामपुर एएनएम स्कूल का कार्यारंभ कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन स्थल के पास एक बड़ा मैदान है,वहां पर शाम चार बजे एक आम सभा को सीएम संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गयी. मुख्यमंत्री के रूप में दस वर्षो के कार्यकाल में एक नर्सिग स्कूल का तोहफा इस्लामपुर को शुक्रवार को मिलेगा.
हालांकि उन्होंने रेलमंत्री रहने के क्रम में युद्ध स्तर पर फतुहा-इस्लामपुर बड़ी रेल लाइन को चालू कराया और राज्य व देश की राजधानी पटना एवं दिल्ली से इस्लामपुर को सीधा संपर्क कराया. इतना ही नहीं इस्लामपुर-नटेसर 26 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्यारंभ कराया था.
मगर वह परियोजना इनके रेलमंत्री पद से हटने के बाद खटाई में पड़ी हुई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्लामपुर का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. अभी भी बुनियादी समस्याओं का सामना इस्लामपुर कर रहा है.
इस क्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व जिला परिषद सदस्य डॉ रितेश कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि एएनएम स्कूल के प्राचार्य को इस्लामपुर रेफरल अस्पताल का प्रभारी आये. इस्लामपुर प्रखंड को अनुमंडल बनाया जाये. महाने नदी का सफाई कराया जाये और इस्लामपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किया जाये. अगर इन मांगों के साथ साथ खुदागंज,बौरी,तेल्हाड़ा को प्रखंड बनाये जाने की मांग शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर एएनएम स्कूल से सटे रेफरल अस्पताल वर्षो से चिकित्सा कार्य से ठप है और जब तक रेफरल अस्पताल को शीघ्रता शीघ्र चालू नहीं किया जाता है तब तक एएनएम स्कूल की प्रासंगिकता पूर्ण नहीं होगी. इसलिए गरीबों के बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एएनएम स्कूल के साथ ही रेफरल अस्पताल को चालू कराया जाये.
उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में मिनट टू मिनट कार्यक्रम :
01:00 बजे – सीएम का आगमन
01:02 बजे – नव निर्मित का उद्घाटन एवं अवलोकन
01:12 बजे – मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथि मंच पर आसीन
01:13 बजे – बिहार गीत के साथ उद्घाटन सत्र प्रारंभ
01:15 बजे – अतिथियों का स्वागत
01:18 बजे – माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलन
01:19 बजे – बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति द्वारा स्वागत भाषण
01:23 बजे – कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश उद्बोधन
01:27 बजे – विधान पार्षद नीरज कुमार का उद्बोधन
01:31 बजे – विधान पार्षद नवल किशोर का उद्बोधन
01:35 बजे – विधान पार्षद रीना यादव का उद्बोधन
01:39 बजे – विधान पार्षद हीरा बिंद का उद्बोधन
01:43 बजे – एमएलए अस्थावां डॉ. जितेंद्र कुमार का उद्बोधन
01:47 बजे – एमएलए बिहारशरीफ डॉ सुनील कुमार का उद्बोधन
01:51 बजे – पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण का उद्बोधन
01:55 बजे – एमएलए राजीव रंजन का उद्बोधन
01:59 बजे – एमएलए प्रो. उषा सिन्हा का उद्बोधन
02:03 बजे – हरिनारायण सिंह का उद्बोधन
02:07 बजे – सांसद कौशलेंद्र कुमार का उद्बोधन
02:11 बजे – आरसीपी सिंह का उद्बोधन
02:15 बजे – श्रवण कुमार का उद्बोधन
02:19 बजे – भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत का उद्बोधन
02:23 बजे – अध्यक्षीय भाषण विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री
02:30 बजे – उद्घाटन भाषण मुख्यमंत्री
अंत में – धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ पंज कुमार सिंह

Next Article

Exit mobile version