बच्चों के झगड़े में गर्भवती की पिटाई,हालत गंभीर
बिहारशरीफ : जिले में गुरुवार को महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए. नूरसराय में जहां छोटे-छोटे बच्चों के मामूली से झगड़े में एक गर्भवती महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं हरनौत थाने के सबनहुआ डीह गांव में एक महिला और उनकी दो बेटियों को बेरहमी से पीटा गया. ये जख्मी महिलाएं हरनौत अस्पताल […]
बिहारशरीफ : जिले में गुरुवार को महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए. नूरसराय में जहां छोटे-छोटे बच्चों के मामूली से झगड़े में एक गर्भवती महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं हरनौत थाने के सबनहुआ डीह गांव में एक महिला और उनकी दो बेटियों को बेरहमी से पीटा गया.
ये जख्मी महिलाएं हरनौत अस्पताल में गंभीर अवस्था में पड़ी हुई है. सबसे पहले नूरसराय थाने के लोहड़ी गांव में आज सुबह छोटे-छोटे बच्चों के बीच हुई मामूली झगड़े के बदले में डोमन पासवान ने अपना गुस्सा सुरेंद्र प्रसाद की गर्भवती पत्नी सीमा देवी पर निकाला.
डोमन पासवान ने सरेआम गर्भवती महिला को बुरी तरह पिटाई की और लोग देखते रहे. महिला काफी जख्मी हो गयी. स्थिति जब बिगड़ने लगी तो बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने गर्भवती महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जहां वह महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है. हालांकि दो छोटे-छोटे बच्चों के बीच मामूली झगड़ा बुधवार की संध्या को ही हुई थी, लेकिन उसका प्रतिशोध डोमन पासवान ने कल होकर गर्भवती महिला पर उतारा. इस मामले में नूरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें डोमन पासवान सहित चार लोगों को नामजद किया गया है.
दूसरी घटना हरनौत के सबनहुआ डीह गांव में रास्ता बंद कर दिये जाने को लेकर धर्मेद्र कुमार एवं रेखा देवी के बीच नोक-झोंक हुई. लेकिन इस नोक-झोंक में धर्मेद्र कुमार अपने छह सहयोगियों के साथ मिलकर रेखा कुमारी और उनकी पत्नी रजनी कुमारी तथा निभा कुमारी को पीटने लगे. इन तीनों की इतनी पिटाई की गयी कि वे बुरी तरह से जख्मी हो गयी. तीनों जख्मी महिलाओं को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.