Loading election data...

गांवों का होगा विकास

नूरसराय (नालंदा) : केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद सूबे में विकास की गंगा बह रही है. राज्य सरकार अपने बलबूते पर सूबे के विकास को प्रयत्नशील है. सभी क्षेत्रों में विकास देखा जा सकता है. ये बातें सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार रविवार को स्थानीय प्रखंड के जमुनापुर गांव में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नूरसराय (नालंदा) : केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये के बावजूद सूबे में विकास की गंगा बह रही है. राज्य सरकार अपने बलबूते पर सूबे के विकास को प्रयत्नशील है. सभी क्षेत्रों में विकास देखा जा सकता है. ये बातें सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार रविवार को स्थानीय प्रखंड के जमुनापुर गांव में पांच लाख 97 हजार की राशि से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं

उन्होंने कहा कि सूबे का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा का हक है. उन्होंने वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा इस संबंध में दिये गये बयान को सकारात्मक बताते हुए कहा कि देर-सवेर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना निश्चित है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ तरुण कुमार ने कहा कि मुख्य सचेतक के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं. व्यापार मंडल के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से विकास कार्य किये जा रहे हैं, उससे राज्य का कोई भी गांव विकास से दूर नहीं रहेगा.

मुखिया चित्रलेखा देवी, राजेंद्र प्रसाद, सुनील दत्त, राजेंद्र प्रसाद, शशिकांत कुमार टोनी, अवधेश चौहान, राकेश कुमार, जनार्दन प्रसाद सिंह, नरेश पासवान, सतीश कुमार, अनिल कुमार आदि ने समारोह को संबोधित किया.

* जमुनापुर गांव में मुख्य सचेतक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
* बिहार को हर हाल में मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

Next Article

Exit mobile version