दो दिनों से गायब हैं अधिवक्ता, मामला दर्ज

बिहारशरीफ : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनंत कुमार का पिछले दो दिनों से कोई अता-पता नहीं है.उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ होने की बात बतायी जा रही है. अधिवक्ता के संदेहास्पद स्थिति में गायब होने की सूचना जिला अधिवक्ता संघ के प्रभारी महासचिव ने नगर थाने में एक आवेदन देकर सनहा दर्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:44 AM
बिहारशरीफ : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनंत कुमार का पिछले दो दिनों से कोई अता-पता नहीं है.उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ होने की बात बतायी जा रही है.
अधिवक्ता के संदेहास्पद स्थिति में गायब होने की सूचना जिला अधिवक्ता संघ के प्रभारी महासचिव ने नगर थाने में एक आवेदन देकर सनहा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.बताया जाता है कि हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव निवासी रामइतर सिंह के पुत्र व पेशे से अधिवक्ता अनंत सिंह गुरुवार की सुबह करीब अपनी बाइक से व्यवहार न्यायालय आये.
अधिवक्ता कोर्ट स्थित ब्लॉक नंबर चार के चैंबर नंबर दो में प्रतिदिन की भांति बैठे,जहां से करीब 11:25 बजे अपने चैंबर से कहीं गये,लेकिन गुरुवार की संध्या पांच बजे तक वापस कोर्ट नहीं लौटे.ससमय कोर्ट नहीं लौटने की स्थिति में उनके चैंबर के अधिवक्ता मो.अली इमाम एवं अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं ने अनंत कुमार अधिवक्ता के मोबाइल संख्या 9525663999(पुलिस को दिये आवेदन में अंकित मोबाइल नंबर) पर संपर्क करने का प्रयास किया,जहां मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया.
अधिवक्ताओं द्वारा अनंत कुमार अधिवक्ता के परिजनों से संपर्क किया तो परिजनों से भी कोई जानकारी मिली.नगर थाना पुलिस ने अधिवक्ता की बाइक थाने में रखी है.इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 226/15 के तहत आइपीसी की धारा 363 एवं 365 में कांड दर्ज किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version