23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय में जो अनुसंधान व शोध होंगे, उनका फायदा किसानों को होगा

बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय के उद्यान महाविद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में एक उद्यान महाविद्यालय की काफी दिनों से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है, लोग मेहनती है. आवो हवा अच्छी है, परिस्थिति भी अच्छी है. इस […]

बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय के उद्यान महाविद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में एक उद्यान महाविद्यालय की काफी दिनों से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है, लोग मेहनती है. आवो हवा अच्छी है, परिस्थिति भी अच्छी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कृषि के क्षेत्र में तरक्की की सोच के तहत इसका निर्माण किया गया है. किसान फल-फूल, सब्जी, दूध, मछली, शहद, मशरूम आदि के उत्पादन में लगे हुए है. सूबे के 76 फीसदी लोग इस धंधे से जुड़े हुए है.
2006 में इस महाविद्यालय स्थापना करने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि नालंदा के लोग कृषि के क्षेत्र में काफी पहले से श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं. इस महाविद्यालय में फिलहाल स्नातक स्तर तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. जिसे बाद में स्नातकोत्तर तक किया जायेगा.
इस महाविद्यालय में सब्जी उत्पादन, सघन खेती, टमाटर, बैगन के उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ आम-अमरूद की सघन खेती, सब्जियों की संरक्षित खेती व कीट प्रबंधन पर शोध कार्य किये जा रहे हैं.
समय-समय पर किसानों को सलाह व प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है. गांव में किसान चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है. इस महाविद्यालय की मदद से किसानों की आमदनी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन एक बार नालंदा में किसानों को खेती करते हुए देखा.
जैविक विधि से की जा रही बेहतर खेती को देख श्री सेन ने कहा कि नालंदा के किसान कृषि वैज्ञानिकों से अधिक जानकार है.उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में जो अनुसंधान व शोध कार्य किये जायेंगे, उसका फायदा किसानों को होगा.उन्होंने खरीफ प्याज की खेती की नयी तकनीक विकसित होने की जानकारी देते हुए बताया कि इसका श्रेय नूरसराय उद्यान महाविद्यालय को जाता है. राजगीर के भाजपा विधायक एसएन आर्य द्वारा विकास कार्यो की सराहना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की पार्टी अलग भले ही है. मगर दिल अलग नहीं है.
नालंदा की मिट्टी बड़ी ही उपजाऊ :
कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि नालंदा की धरती शुरू से ही उपजाऊ रही है. यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में रिकार्ड बना रहे हैं. वहीं इस धरती का ही एक शख्स आज देश व दुनिया में नाम कमा रहा है. नालंदा के ही धरती पुत्र नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे सूबे का विकास हो रहा है. देश ही नहीं दुनिया में भी बिहार का नाम रौशन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि उद्यान महाविद्यालय नूरसराय पूरे पूर्वी भारत का अकेला उद्यान महाविद्यालय है. पूर्वी क्षेत्र के कई विश्वविद्यालयों में उद्यान की पढ़ाई होती है, मगर उद्यान कॉलेज का होना अलग बात है. इसके लिए नालंदा के लोग बधाई के पात्र है. कृषि मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में समस्तीपुर का बड़ा नाम है. मगर नालंदा के मेहनती किसानों ने समस्तीपुर को भी अपनी योग्यता के बलबूते पीछे छोड़ दिया.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से जो हमें वाजिब हक मिलना चाहिए नहीं मिल रही है, जो चिंता की बात है. बागबानी मिशन के तहत केंद्र सरकार 90 प्रतिशत अनुदान देती थी. इसे घटा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.
विकास का कोई सानी नहीं :
ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भगवान बुद्ध, महावीर, बाबा मखदूम साहब की इस धरती पर सीएम व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एक नारा दिया – ‘‘नालंदा की धरती फिर से करे पुकार, फिर एक बार नीतीश सरकार’’ उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जाति धर्म व मजहब के लोग नहीं है जिनका कोई भला नहीं हुआ है. हर घर के बुजुर्ग लोग जब बाहर निकलते हैं तो कहते हैं कि दस वर्ष में आपने जो दिया है वह किसी और ने नहीं दिया.
भाजपा विधायक ने सीएम के कसीदे पढ़े :
इस अवसर पर राजगीर के भाजपा विधायक एसएन आर्य ने मुख्यमंत्री की जम कर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि राजगीर विधानसभा से उन्हें कई बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.
इसमें नीतीश जी का बहुत बड़ा हाथ है. नीतीश कुमार ने विकास के क्षेत्र में काफी कार्य किये है. उनका मैं आज भी कायल हूं. उन्होंने कहा कि मैं विरोधी दल में हूं. मगर अच्छे लोगों अच्छा कहने में कोई बुराई नहीं है.
बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा महाविद्यालय:
अतिथियों का स्वागत करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति मेवा लाल चौधरी ने कहा कि यह उद्यान महाविद्यालय पूरे बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा. एग्रीकल्चर पार्टिकल के ग्रोथ में नालंदा पूरे भारत में श्रेष्ठ हो गया है.
नालंदा में सब्जी का उत्पादन 20 टन प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गया है , जो राष्ट्रीय स्तर से काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चार उद्यान महाविद्यालय है. अब जरूरत उद्यान विश्वविद्यालय की है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से नालंदा में उद्यान विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंचम कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री दामोद राउत, अस्थावां के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक इ सुनील कुमार, हिलसा की विधायक प्रो. उषा सिन्हा, अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण कुमार वर्मा, पूर्व मेयर दिनेश कुमार, पूर्व उप महापौर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी.एल. मौर्या, अनुसंधान निदेशक बिहार कृषि विश्वविद्यालय डॉ रवि गोपाल सिंह, कृषि विभाग के अपर निदेशक ए.सी. जैन, जदयू नेता नीरजभान सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, नेत्री कविता खत्री, अकबर अली, अरविंद कुमार सिन्हा, तन्नु सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, नीरज रंजन भारती, डॉ सुनील दत्त, सोनी लाल, बबलू कुमार, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
बिहारशरीफ/इस्लामपुर : इस्लामपुर में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के तहत इसका निर्माण किया गया है. पूर्व के दिनों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सा व्यवस्था चलती नहीं थी. 2005 में मुङो लोगों ने जब मौका दिया तो स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए 2006 में सर्वे कराया गया. इस सर्वे में यह पाया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन दो मरीज आते है.
उस समय निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा तेजी से चल रही थी. प्रति व्यक्ति दैनिक कमाई का सर्वे कराने के बाद मालूम पड़ा कि लोगों के आमदनी का 30 प्रतिशत खर्च इलाज पर हो जाता है. इसके बाद छह माह के अंदर स्वास्थ्य सेवा में सुधार की योजना बनायी गयी और दस माह के बाद जब सर्वे कराया गया तो पाया गया कि एक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो हजार मरीज आने लगे हैं. इस जरूरत को पूरा करने के लिए एएनएम स्कूल की स्थापना की गयी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक और स्कूल पावापुरी में स्थापित की जायेगी. जिससे मरीजों का उपचार समय पर हो, उन्हें दवा एवं भोजन भी मिलता रहे.
उन्होंने कहा कि राज्य में नर्स में सबसे अधिक लड़कियां नालंदा एवं बेगूसराय की है. उन्होंने देश स्तर का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे अधिक नर्स केरल की है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में 40 छात्राओं का बैच होगा. दो वर्ष का कोर्स रखा गया है.
विधायक को पहचानने में हमसे हुई भूल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय विधायक राजीव रंजन पर तंज कसते हुए कहा कि हम उनकी नस-नस पहचानते हैं. वह इन दिनों भगोड़ा बन गये हैं. यह हमारी गलती है कि हमने बिना परखे उन्हें टिकट दे दिया. आपदा की स्थिति में उन्होंने लोगों से मदद करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार हर वर्ष बाढ़ व सुखाड़ का सामना कर रहा है. बिहार में एक तरफ सूखा रहता है तो दूसरी ओर बाढ़ की विभिषिका रहती है.
बिहार के लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि बिहार में एक तरफ सूखा तो दूसरी तरफ बाढ़ की स्थिति क्यों. सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों के अधिकार का उल्लेख करते हुए कहा कि हम बिहार के बच्चों को यह प्रशिक्षण दिला रहे हैं कि भूकंप से कैसे बचा जाय. उन्होंने सूबे के लोगों से भूकंप रोधी मकान बनाने का आह्वान किया. सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा इसलिए दिया था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी करनी पड़ेगी. प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में राजनीतिक सभा करेंगे और उस सभा में कुछ उलटा-पुलटा बोलेंगे. इसलिए हम उनका जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व पटना में आइटीआइ को चालू कर दिया गया था, जिसे प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. 13 साल पहले दनियावां से बिहारशरीफ रेल लाइन का कार्य मैंने शुरू कराया था. उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. सीएम ने कहा कि दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि बिहार में कौन-कौन से काम करने की जरूरत है.
जदयू व राजद के अलावा दूसरा कोई नहीं :
उन्होंने कहा कि बिहार में दो पार्टियां है-जदयू और राजद. तीसरा कोई नहीं है. अब हमलोग मिल गये हैं इससे दूसरी पार्टियों की दाल गलने वाली नहीं है. नालंदा ने दुनिया को ज्ञान की रोशनी दी है.
नालंदा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अलाव तेल्हाड़ा में खुदाई के दौरान एक नया विश्वविद्यालय मिलने की बात सामने आयी है. उन्होंने कहा कि बिहारियों के दम पर बिहार आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नालंदा की 640 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का रिमोट दबा कर उद्घाटन किया. नगर पंचायत के अध्यक्ष रामप्रीत सिंह ने सीएम को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 2.51 लाख का चेक दिया. स्थानीय जदयू महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को माला पहना कर भव्य स्वागत किया.
कार्यक्रम को ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सिंचाई मंत्री विजय कुमार चौधरी, हिलसा विधायक प्रो उषा सिन्हा,अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया.
इस मौके पर खाद्य भंडार निगम के अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार यादव, जदयू नेता वीरेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र मुखिया, डॉ रितेश, नरेंद्र कुमार, पप्पू मुखिया, तनवीर आलम, राजद नेता महेंद्र सिंह यादव, धर्मेद्र कुमार, विनोद यादव, विरेंद्र गोप, जिप सदस्य मिथलेश यादव, मो शहाबुद्दीन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें