तूफान से नालंदा में भारी तबाही
* इस्लामपुर प्रखंड के कई गांवों में लगी आग,अस्थावां में राइस मिल ध्वस्तनालंदा : रविवार की संध्या आयी तेज आंधी व बारिश ने जिले में भारती तबाही मचायी है. कहीं, दीवार गिरी तो कहीं पेड़ उखड़ गये. अस्थावां में राइस मिल ध्वस्त हो गया. तेज आंधी के कारण परबलपुर बाजार से ट्रेकर की छत पर […]
* इस्लामपुर प्रखंड के कई गांवों में लगी आग,अस्थावां में राइस मिल ध्वस्त
नालंदा : रविवार की संध्या आयी तेज आंधी व बारिश ने जिले में भारती तबाही मचायी है. कहीं, दीवार गिरी तो कहीं पेड़ उखड़ गये. अस्थावां में राइस मिल ध्वस्त हो गया. तेज आंधी के कारण परबलपुर बाजार से ट्रेकर की छत पर बैठ कर पिलिछ जा रहे मलावां गांव निवासी 30 वर्षीय सूर्य विजय महतो की गिरने से मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने परबलपुर-एकंगरसराय पथ में शंकरडीह मोड़ के पास शव रख कर मार्ग को घंटों जाम कर दिया. परबलपुर के बिक्रमपुर गांव में तेज आंधी व पानी से दीवार गिर जाने से दो महिला घायल हो गयी. घायल सलमु खातून व सरबदी खातून को इलाज के लिए परबलपुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग में फतेहपुर मोड़ के समीप सड़क पर पेड़ गिर जाने से इस मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा है. इस्लामपुर प्रखंड के कई गांवों में आग लग गयी.
बराय में कई पेड़ उखड़ गये. इस्लामपुर मुशहरी में गरीबों की झोंपड़ियां उड़ गयीं.
पटेल नगर स्थित किशोरी साव के घर की रेलिंग उड़ गयी. लारनपुर के टोला पीरपर में अनिल कुमार के मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. पास ही में लगे 200 नेबारी के पुंज भी जल गये. आत्मा, शरीफा, कोइलिया, रानीपुर, ठेकवाहा, लोदीपुर में कई झोंपड़ियां उड़ गयीं व आग लग गयी. इस्लामपुर बाजार में स्थित शिमला मिर्च की खेती के लिए चार एकड़ में लगा प्लांट तेज आंधी से ध्वस्त हो गया.
जिला पार्षद रितेश कुमार व मुखिया संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने प्रशासन से पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. थाना परिसर के पास मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर गया. गया रोड में स्थित एक मकान की सिंटेक्स टंकी उड़ गयी. सिलाव बाजार स्थित मसजिद के पास विशाल पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर जाने से बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा. वेन में आंधी व तूफान से करोड़ों की क्षति होने का अनुमान है. तेज आंधी से कई मकानों के ध्वस्त होने व बिजली के तार टूटने की भी सूचना मिली है. अस्थावां के भिखनी विगहा में नवनिर्मित नालंदा राइस मिल पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
इसके कारण करीब ढ़ाई हजार क्विंटल तैयार चावल बारिश में भींग गया. बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर सोईबा पुल के पास दो विशाल पेड़ गिर जाने से इस मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. गिरे पेड़ को बुल्डोजर के माध्यम से हटाया गया. अस्थावां-नेरुत-भिखनीविगहा पथ पर भी कई विशाल पेड़ गिर जाने का समाचार है. आंधी से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. समाचार प्रेषण तक कई रूटों पर पेड़ गिरने से वाहनों का आवागमन ठप है एवं बिजली आपूर्ति बाधित है.