Loading election data...

प्रभात खबर की करियर काउंसेलिंग आज

बिहारशरीफ (नालंदा) : यदि आप नौवीं, 10वीं, 11 वीं व 12 वीं के छात्र या छात्राएं हैं, तो आपको करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. प्रभात खबर ने एक अनूठी पहल करते हुए सोमवार को स्थानीय कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में करियर काउंसेलिंग का आयोजन कर रहा है. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : यदि आप नौवीं, 10वीं, 11 वीं व 12 वीं के छात्र या छात्राएं हैं, तो आपको करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. प्रभात खबर ने एक अनूठी पहल करते हुए सोमवार को स्थानीय कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में करियर काउंसेलिंग का आयोजन कर रहा है. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि सहित अन्य क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर संवारने के टिप्स बताये जायेंगे.

काउंसेलिंग का उद्घाटन एसपी निशांत कुमार तिवारी संध्या चार बजे करेंगे. इसमें करियर संवारने के लिए किसी भी सरकारी एवं निजी विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें पटना के जेकेबीएम क्लासेज के प्रबंध निदेशक और आइआइटीएन विजय कुमार, आइआइटीएन राजीव कुमार, बैंकिंग के एक्सपर्ट धनंजय टीचिंग सेंटर के निदेशक धनंजय कुमार, दीपक कुमार भी छात्र-छात्राओं को टिप्स देंगे.

बतायेंगे. आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार बताते हैं कि नौवीं, 10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को इस उम्र में कैरियर संवारने के लिए टिप्स बहुत जरूरी है. इस मुकाम पर थोड़ी-सी चूक से छात्र-छात्राएं लक्ष्य से भटक सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे छात्र-छात्राओं को अपना मुकाम हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की.

* प्रभात खबर की अनोखी पहल
* आरपीएस स्कूल में कैरियर काउंसेलिंग का उद्घाटन करेंगे एसपी
* इंजीनियरिंग, मेडिकल व कानून के जानकार देंगे छात्र-छात्राओं को टिप्स
* नौवीं, 10 वीं, 11 वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं लाभ

Next Article

Exit mobile version