Loading election data...

नक्सलियों का आज बिहार बंद,पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के दिन नक्सलियों द्वारा बिहार बंद की घोषणा के बाद नालंदा पुलिस खास चौकसी बरत रही है. जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया किया गया है.जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदेहास्पद प्रवृत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:41 AM
बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के दिन नक्सलियों द्वारा बिहार बंद की घोषणा के बाद नालंदा पुलिस खास चौकसी बरत रही है. जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया किया गया है.जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदेहास्पद प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी सभी तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखने की बात कही गयी है.
एसटीएफ (अभियान) विभाष कुमार ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बताया कि हालिया जानकारी के अनुसार नालंदा जिले में नक्सली गतिविधि की कोई प्रबल सूचना नहीं है,बावजूद इसके एहतियात के तौर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई नयी व्यवस्था को धरातल पर उतारा गया है.संबंधित थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के उस स्थान पर जबरदस्त निगरानी रखने की सलाह दी गयी है,जो स्थान सीधे तौर पर दूसरे जिले के संपर्क पथ को जोड़ता है.एसटीएफ(अभियान) ने बताया कि नालंदा पुलिस किसी भी विपरीत हालात से पूरी तरह निबटने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version